रांची : झारखंड के पलामू जिला के रहने वाले लेफ्टिनेंट अनुराग शुक्ला शुक्रवार को एक ट्रेनिंग के दौरान जैसलमेर में डूब गये. शनिवार शाम तक उनका पार्थिव देह राजधानी रांची पहुंच सकता है. अनुराग की मौत की खबर सुनने के बाद से उनके पैतृक आवास पलामू के सिंगरा में मातम पसर गया.
गंगानगर जिला के करनपुर क्षेत्र में एक आर्मी ट्रेनिंग के दौरान उन्होंने तीन जवानों को डूबते देखा. उन्होंने जान की बाजी लगा दी. डूब रहे तीनों जवानों को उन्होंने बचा लिया, लेकिन खुद अपनी जान हीं बचा पाये. पुलिस ने यह जानकारी दी.
पुुलिस ने बताया कि जिन जवानों को लेफ्टिनेंट अनुराग शुक्ला ने बचाया, उनमें से एक की स्थिति गंभीर है. स्थानीय अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. इलाजरत जवान का नाम श्रवणजीत सिंह है, जो पंजाब के बागर का रहने वाला है.
इसे भी पढ़ें : चास के लापता युवक का शव बोकारो सिटी पार्क के पास मिला
दूसरी तरफ, 24 साल के लेफ्टिनेंट अनुराग शुक्ला के शव को शुक्रवार को मोर्चरी में रखा गया. उनका पार्थिव देह शनिवार को झारखंड की राजधानी रांची पहुंचेगा. वह पलामू जिला के पलामू सदर थाना क्षेत्र के सिंगरा के रहने वाले जीतू शुक्ला के इकलौते पुत्र थे. अनुराग की मौत की खबर से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है.