रांची : एचइसी को नयी ऊंचाई पर ले जाने में सभी का प्रयास जरूरी

एचइसी सीएमडी ने उत्कृष्ट कार्य के लिए कर्मियों को सम्मानित किया रांची : एचइसी में वित्तीय वर्ष 2018-19 में उत्कृष्ट कार्य के लिए कर्मचारियों व अधिकारियों को सम्मानित किया गया. सीएमडी एमके सक्सेना ने वित्तीय वर्ष 2018-19 में उत्कृष्ट कार्य के लिए कर्मचारियों,अधिकारियों एवं ठेका श्रमिकों को बधाई दी. वहीं चालू वित्तीय वर्ष में उत्पादन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2019 9:25 AM
एचइसी सीएमडी ने उत्कृष्ट कार्य के लिए कर्मियों को सम्मानित किया
रांची : एचइसी में वित्तीय वर्ष 2018-19 में उत्कृष्ट कार्य के लिए कर्मचारियों व अधिकारियों को सम्मानित किया गया. सीएमडी एमके सक्सेना ने वित्तीय वर्ष 2018-19 में उत्कृष्ट कार्य के लिए कर्मचारियों,अधिकारियों एवं ठेका श्रमिकों को बधाई दी. वहीं चालू वित्तीय वर्ष में उत्पादन लक्ष्य प्राप्त करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ने का आह्वान किया.
उन्होंने कहा कि एचइसी को नयी ऊंचाई पर ले जाने में सभी का प्रयास आवश्यक है. कार्यक्रम का आयोजन परिवर्तन हॉल, एचएमबीपी प्रशासनिक भवन में किया गया. निदेशक विपणन राणा एस चक्रवर्ती ने कहा कि एचइसी में परिवर्तन आ रहा है. यहां के अधिकारियों व कामगारों की कड़ी मेहनत के कारण ही चालू वित्तीय वर्ष में लक्ष्य की प्राप्ति हुई है.
उन्होंने चालू वित्तीय वर्ष में भारी उद्योग मंत्रालय द्वारा दिये गये 625 करोड़ रुपये के उत्पादन लक्ष्य को प्राप्त करने को कहा. निदेशक वित्त अरुंधती पंडा ने उत्पादन लक्ष्य की प्राप्ति पर सभी को बधाई दी. मौके पर कार्मिक प्रमुख दीपक दुबे, कंपनी सचिव अभय कंठ, एचएमबीपी, एफएफपी, एचएमटीपी एवं प्रोजेक्ट प्रभाग के अधिकारी भी उपस्थित थे.