गांव के विकास से ही राज्य का विकास : मंत्री

रांची: झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी के तत्वाधान में सप्तऋषि सेवा भवन, तुपुदाना में सक्रिय महिला प्रशिक्षणकर्ताओं के लिए दस दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है. इसका उदघाटन करते हुए ग्रामीण विकास मंत्री केएन त्रिपाठी ने कहा कि स्वयं सहायता समूह के विकास से ही गांव का विकास संभव है और गांव के विकास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2014 8:14 AM

रांची: झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी के तत्वाधान में सप्तऋषि सेवा भवन, तुपुदाना में सक्रिय महिला प्रशिक्षणकर्ताओं के लिए दस दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है. इसका उदघाटन करते हुए ग्रामीण विकास मंत्री केएन त्रिपाठी ने कहा कि स्वयं सहायता समूह के विकास से ही गांव का विकास संभव है और गांव के विकास से ही राज्य का विकास होगा.

श्री त्रिपाठी ने गरीबी को मात देकर बाहर आयी इन महिलाओं की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि सकरात्मक सोच और ज्ञान में बढ़ोतरी से ही हम गरीबी से बाहर निकल सकते हैं.

राज्य को गरीबी से बाहर निकलने के लिए कम से कम पांच हजार इंटरनल सीआरपी की जरूरत होगी, जो कम से कम 10 स्वयं सहायता समूह खुद बनायें. श्री त्रिपाठी ने झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमाोशन सोसाइटी के कार्यो की सराहना भी की. इस अवसर पर झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाईटी के सीइओ परितोष उपाध्याय, विष्णु चरण परिदा एवं कई अधिकारी व महिलाएं उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version