8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : चुनाव बहिष्कार के पीछे नक्सली महाराज का है हाथ

बरियातू में भाकपा माओवादियों के नाम पर विभिन्न स्थानों पर चिपकाया था पोस्टर रांची : बरियातू थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर भाकपा माओवादियों के नाम पर पोस्टर चिपका कर चुनाव बहिष्कार की धमकी देने के पीछे नक्सली महाराज प्रमाणिक का हाथ रहा था. वर्तमान में संगठन में उसका पद जोनल कमेटी मेंबर का है. […]

बरियातू में भाकपा माओवादियों के नाम पर विभिन्न स्थानों पर चिपकाया था पोस्टर

रांची : बरियातू थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर भाकपा माओवादियों के नाम पर पोस्टर चिपका कर चुनाव बहिष्कार की धमकी देने के पीछे नक्सली महाराज प्रमाणिक का हाथ रहा था. वर्तमान में संगठन में उसका पद जोनल कमेटी मेंबर का है. वह सरायकेला-खरसावां के ईचागढ़ थाना क्षेत्र का रहनेवाला है. वर्तमान में पुलिस के रिकॉर्ड में उसके ऊपर 10 लाख का इनाम भी है.

उसने घटना को अंजाम अपने दो नक्सली साथियों के जरिये दिलवाया था. उसकी योजना राजधानी के विभिन्न इलाके में पोस्टर चिपका कर दहशत फैलाने की थी. लेकिन नक्सली समर्थकों के जरिये सिर्फ बरियातू थाना क्षेत्र में ही पोस्टर चिपका पाया. भाकपा माओवादी संगठन के पोलित ब्यूरो मेंबर प्रशांत बोस उर्फ किशन दा उर्फ मनीष उर्फ बूढ़ा के निर्देश पर इस काम को अंजाम दिलवाया है. इस बात की जानकारी पुलिस को जांच के दौरान मिली थी. घटना के पीछे महाराज प्रमाणिक का हाथ होने की पुष्टि एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने की है.

उल्लेखनीय है कि 25 मार्च की सुबह बरियातू पुलिस ने रिम्स के मैरेज हॉल, उसके पीछे स्थित पेड़, डॉन बॉस्को यूथ एंड सोशल सर्विसेस की दीवार पर नक्सलियों के नाम पर चिपकाये गये पोस्टर बरामद किये थे. कुछ पोस्टर रिम्स कॉलोनी की दुकानों और दुर्गा मंदिर के सामने सब्जी मार्केट के पास फेंके हुए भी मिले थे. पोस्टर में लिखा था कि वोट का बहिष्कार करें. पुलिस राज ध्वस्त करें, जनता का राज स्थापित करें व ग्रामीण इलाके में सभी पुलिस कैंपों को तत्काल हटाया जाये.

घटना को लेकर अज्ञात नक्सलियों के खिलाफ बरियातू थाना में केस दर्ज हुआ था. जिसके बाद पुलिस ने केस का अनुसंधान गहराई से शुरू किया था. मामले की जांच से जुड़े एक पुलिस अधिकारी के अनुसार पोस्टर साटने वाले बुंडू-तमाड़ इलाके से ही आये थे. इसलिए पुलिस को महाराज प्रमाणिक की संलिप्तता पर संदेह है. उसके खिलाफ और अधिक साक्ष्य एकत्रित किये जा रहे हैं.

मालूम हो कि भाकपा माओवादी के नक्सलियों के नाम पर राज्य के दूसरे इलाके में पोस्टर चिपकाये जा रहे थे. खलारी इलाके में नक्सलियों के नाम पर शनिवार की देर रात पोस्टर चिपका कर दहशत फैलाने का प्रयास किया गया. चाईबासा और केरेडारी इलाके में नक्सलियों के नाम पर पोस्टर चिपकाने की बात सामने आ चुकी है. पोस्टर चिपका देने की जानकारी मिलने के बाद इलाके में संबंधित थाना की पुलिस को अलर्ट भी किया गया है. पुलिस नक्सलियों के बारे में सूचना एकत्र कर अभियान चलाने का भी काम कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें