रांची : भाकपा माले ने जारी किया अपना चुनावी घोषणा पत्र

रांची : लोकसभा चुनाव के लिए भाकपा माले ने सोमवार को पार्टी कार्यालय में चुनावी घोषणा पत्र जारी किया. इस घोषणा पत्र में कई वादे किये गये हैं. राज्य सचिव जनार्दन प्रसाद और केंद्रीय कमेटी के सदस्य शुभेंदु सेन ने इसे जारी करते हुए दावा किया कि इसमें कोई वादा झूठ पर आधारित नहीं है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2019 8:40 AM
रांची : लोकसभा चुनाव के लिए भाकपा माले ने सोमवार को पार्टी कार्यालय में चुनावी घोषणा पत्र जारी किया. इस घोषणा पत्र में कई वादे किये गये हैं. राज्य सचिव जनार्दन प्रसाद और केंद्रीय कमेटी के सदस्य शुभेंदु सेन ने इसे जारी करते हुए दावा किया कि इसमें कोई वादा झूठ पर आधारित नहीं है.
भाकपा माले भगत सिंह-बाबा भीम राव आंबेडकर के रास्ते पर चलने, युवाओं को रोजगार देने, किसानों को कर्ज मुक्त करने, फसल की लागत कीमत का डेढ़ गुना मूल्य दिलाने, मजदूरों को न्याय व सामाजिक सुरक्षा, पलायन रोकने, लोकशाही कायम करने आदि मुद्दों को लेकर चुनाव मैदान में उतरी है. जनार्दन प्रसाद ने कहा कि देश में महागठबंधन नहीं बन पाया, झारखंड में भी सिर्फ कुछ दलों का गठबंधन है. कोडरमा में भाकपा माले काफी मजबूत है, पलामू में भी हम मजबूती से लड़ेंगे.

Next Article

Exit mobile version