रांची : शादी के निमंत्रण के साथ मतदान की अपील

रांची : बूटी मोड़ (बीआइटी) निवासी अवध किशोर सिंह के पुत्र रवि रंजन की शादी रांची निवासी सुमन के साथ छह मई को है. इस शादी की खास बात यह है कि इसमें लोकसभा चुनाव का असर दिख रहा है. एक तो शादी की तारीख मतदान के दिन है. साथ ही शादी के निमंत्रण कार्ड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2019 8:41 AM

रांची : बूटी मोड़ (बीआइटी) निवासी अवध किशोर सिंह के पुत्र रवि रंजन की शादी रांची निवासी सुमन के साथ छह मई को है. इस शादी की खास बात यह है कि इसमें लोकसभा चुनाव का असर दिख रहा है. एक तो शादी की तारीख मतदान के दिन है. साथ ही शादी के निमंत्रण कार्ड पर राष्ट्र निर्माण के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करने की रांचीवासियों से अपील की गयी है.

रवि रंजन की बहन पूजा सिंह बताती है कि वोट देने की अपील एक छोटा सा प्रयास है. ताकि लोकसभा चुनाव में हर कोई घर से निकल कर मतदान करे. इसमें हमने एक कदम स्वच्छता की ओर का भी संदेश लोगों तक पहुंचाने का प्रयास किया है. हमारे घर से भी लोग सबसे पहले मतदान करेंगे. इसके बाद ही शादी-ब्याह के रीति-रिवाज पूरे किये जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version