रांची :प्रतिमा की शुद्धीकरण के लिए पहुंचे, नारेबाजी की
रांची : पुलिस प्रशासन ने बुधवार को केंद्रीय सरना समिति द्वारा बिरसा मुंडा की प्रतिमा के शुद्धीकरण कार्यक्रम को रोकने का प्रयास किया. इस क्रम में उनके साथ हल्का धक्का-मुक्की भी हुई़ पुलिस प्रशासन ने चुनाव का समय होने, वहां धारा 144 लगे होने और कार्यक्रम के लिए पूर्व अनुमति नहीं होने की बात कहते […]
रांची : पुलिस प्रशासन ने बुधवार को केंद्रीय सरना समिति द्वारा बिरसा मुंडा की प्रतिमा के शुद्धीकरण कार्यक्रम को रोकने का प्रयास किया. इस क्रम में उनके साथ हल्का धक्का-मुक्की भी हुई़ पुलिस प्रशासन ने चुनाव का समय होने, वहां धारा 144 लगे होने और कार्यक्रम के लिए पूर्व अनुमति नहीं होने की बात कहते हुए पाहन ज्योति बिन्हा, पाहन किशुन मुंडा, केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष अजय तिर्की व अन्य लोगों को प्रतिमा स्थल के घेरा के अंदर जाने से रोक दिया. इसके बाद नाराज लोगों ने देर तक नारेबाजी की़