रांची : ऑडिट रिपोर्ट के आधार पर वसूली के लिए पत्र लिखा
रांची : रांची जिला बार एसोसिएशन के निवर्तमान अध्यक्ष शंभु प्रसाद अग्रवाल, महासचिव संजय विद्रोही अौर कोषाध्यक्ष ने स्टेट बार काउंसिल के अध्यक्ष को पत्र लिखकर एसोसिएशन में हुए वित्तीय घोटाले का मुद्दा उठाया है. पत्र के जरिये गबन हुई राशि की वसूली करने के लिए आग्रह किया गया है. पत्र में संजय विद्रोही ने […]
रांची : रांची जिला बार एसोसिएशन के निवर्तमान अध्यक्ष शंभु प्रसाद अग्रवाल, महासचिव संजय विद्रोही अौर कोषाध्यक्ष ने स्टेट बार काउंसिल के अध्यक्ष को पत्र लिखकर एसोसिएशन में हुए वित्तीय घोटाले का मुद्दा उठाया है. पत्र के जरिये गबन हुई राशि की वसूली करने के लिए आग्रह किया गया है.
पत्र में संजय विद्रोही ने लिखा है कि वर्ष 2016-17, 2017-18 एवं एक अप्रैल 2018 से 31 अक्तूबर 2018 तक काउंसिल के निर्देश पर रांची जिला बार एसोसिएशन का ऑडिट कराया गया था. ऑडिट जगदीश खंडेलवाल एंड कंपनी के द्वारा किया गया था. इससे पता चलता है कि वर्ष 2010-11 से वर्ष 2015-16 के बीच लगभग 1.5 करोड़ रुपये का गबन हुआ है. इसे अनआइडेंटीफाई अमाउंट के रूप में ऑडिट रिपोर्ट के रूप में दिखाया गया है. ऑडिट करनेवाली कंपनी से इस संबंध में उचित कार्रवाई करने के लिए मंतव्य मांगा गया था. उसमें कंपनी ने अपने लिखित मंतव्य में कहा है कि उक्त गबन की राशि की वसूली के लिए स्टेट बार काउंसिल से कानूनी कार्रवाई के लिए आग्रह किया जाये.