Advertisement
झारखंड हाइकोर्ट : दो न्यायाधीश स्थायी जज होंगे, शपथ आज
रांची : झारखंड हाइकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस बिमलेंदु भूषण मंगलमूर्ति व जस्टिस अनिल कुमार चाैधरी स्थायी जज होंगे. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हस्ताक्षर से जारी नियुक्ति वारंट मिलने के बाद राज्यपाल डॉ द्राैपदी मुरमू द्वारा शपथ ग्रहण की तिथि निर्धारित की गयी. चीफ जस्टिस अनिरुद्ध बोस 26 अप्रैल को दिन के दो बजे उक्त न्यायाधीशों […]
रांची : झारखंड हाइकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस बिमलेंदु भूषण मंगलमूर्ति व जस्टिस अनिल कुमार चाैधरी स्थायी जज होंगे. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हस्ताक्षर से जारी नियुक्ति वारंट मिलने के बाद राज्यपाल डॉ द्राैपदी मुरमू द्वारा शपथ ग्रहण की तिथि निर्धारित की गयी.
चीफ जस्टिस अनिरुद्ध बोस 26 अप्रैल को दिन के दो बजे उक्त न्यायाधीशों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलायेंगे. शपथ ग्रहण समारोह हाइकोर्ट के व्हाइट हॉल में होगा. उल्लेखनीय है कि जस्टिस मंगलमूर्ति व जस्टिस चाैधरी झारखंड सुपीरियर ज्यूडिशियल सर्विस कैडर के अधिकारी रहे हैं.
न्यायाधीश पद पर नियुक्ति के बाद 20 मई 2017 को उन्होंने झारखंड हाइकोर्ट के न्यायाधीश पद की शपथ ली थी. वर्तमान में झारखंड हाइकोर्ट में चीफ जस्टिस अनिरुद्ध बोस सहित 20 न्यायाधीश कार्यरत हैं. न्यायाधीशों के पांच खाली हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement