रांची : एक से 12वीं तक के दिव्यांग बच्चों की बनायी जायेगी सूची
रांची : रांची जिले के स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा एक से 12वीं तक के दिव्यांग बच्चों की सूची तैयार की जायेगी. इसमें किसी वजह से विद्यालय के बाहर रह गये छह से 18 साल के बच्चों को भी शामिल करने की योजना है. स्वामी विवेकानंद निःशक्त स्वावलंबन प्रोत्साहन योजना का लाभ देने के लिए […]
रांची : रांची जिले के स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा एक से 12वीं तक के दिव्यांग बच्चों की सूची तैयार की जायेगी. इसमें किसी वजह से विद्यालय के बाहर रह गये छह से 18 साल के बच्चों को भी शामिल करने की योजना है. स्वामी विवेकानंद निःशक्त स्वावलंबन प्रोत्साहन योजना का लाभ देने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक को पत्र भेजकर जल्द पहल करने की बात कही गयी है.
पत्र में योजना से जुड़े पहले से निबंधित बच्चों की सूची को नये सिरे से तैयार करने को कहा गया है. स्कूली शिक्षा विभाग के इस पहल को जागरूकता के लिहाज से महत्वपूर्ण कदम बताया जा रहा है. जिला शिक्षा अधीक्षक छठू विजय सिंह ने कहा कि नि:शक्त हमारे समाज के अंग हैं, इन्हें मुख्य धारा से जोड़ने के लिए एकजुट हाेकर प्रयास किया जाना चाहिए. झारखंड शिक्षा परियोजना का मुख्य उद्देश्य सरकार द्वारा संचालित स्वामी विवेकानंद निःशक्त स्वावलंबन प्रोत्साहन योजना का लाभ जरूरतमंद छात्रों तक पहुंचाना है. इस सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत नि:शक्त बच्चों को 600 रुपये छात्रवृत्ति देने का प्रावधान है.
स्वामी विवेकानंद निःशक्त स्वावलंबन प्रोत्साहन योजना
योजना के तहत साल 2019-20 के दौरान यू-डायस में इस तरह के स्पेशल स्टूडेंट का त्रुटि रहित शत प्रतिशत आवेदनों को प्रोत्साहन राशि भुगतान के लिए स्वीकृत किया जाना है. इस योजना के तहत मौजूद पर्यवेक्षकों के द्वारा दिव्यांग बच्चों को संबंधित प्रपत्र, बैंक खाता, आधार नंबर व दिव्यांग प्रमाण पत्र को एक तरह से पुन: जांच सुनिश्चित करना है.