रांची़ : देश का स्वाभिमान व सुरक्षा सर्वोपरि: सुदेश
रांची़ : आजसू पार्टी के रांची स्थित केंद्रीय कार्यालय में गुरुवार को मिलन समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर तमाड़ विधानसभा क्षेत्र के अड़की व तमाड़ प्रखंड के कई लोगों ने झामुमो छोड़ आजसू का दामन थाम लिया. इसका नेतृत्व पलटन सिंह मुंडा ने किया. कार्यक्रम में आजसू सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो ने कहा […]
रांची़ : आजसू पार्टी के रांची स्थित केंद्रीय कार्यालय में गुरुवार को मिलन समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर तमाड़ विधानसभा क्षेत्र के अड़की व तमाड़ प्रखंड के कई लोगों ने झामुमो छोड़ आजसू का दामन थाम लिया. इसका नेतृत्व पलटन सिंह मुंडा ने किया. कार्यक्रम में आजसू सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो ने कहा है कि जनता के बीच खड़ा होना और सवालों पर संघर्ष ही राजनीति की दारोमदारी होती है. वे इसी मकसद से राजनीति में नेतृत्व करते हैं.
कार्यकर्ताओं के बीच पार्टी का यही मूल मंत्र भी है. इसी मूल मंत्र के साथ हम सब मिलकर झारखंड नवनिर्माण की परिकल्पना पूरी करेंगे. उन्होंने कहा कि आम चुनाव में देश का स्वाभिमान, सुरक्षा सर्वोपरि है. नरेंद्र मोदी वह शख्सियत हैं, जिनके हाथों में देश सुरक्षित रहेगा और तेजी से विकास का मार्ग भी प्रशस्त होगा. टुकड़ों में बंटे विपक्षी दलों के महागठबंधन पर प्रहार करते हुए कहा कि उन दलों के पास न नेता है न ही देश के लिए कोई सोच. एनडीए के हर कार्यकर्ता की यह जिम्मेदारी बनती है कि अपने उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने के लिए एकजुटता और एकाग्रता के साथ काम करें.
पलटन मुंडा ने कहा कि झारखंड में आजसू ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसके पास राज्य को आगे ले जाने का विजन है. वहीं, सागर मुंडा ने कहा कि आजसू में सभी वर्ग के लोगों को सम्मान मिलता है. यह ऐसी पार्टी है जो कार्यकर्ताओं के बल पर राज्यवासियों के हित में संघर्ष करती है. हमने झामुमो में रहकर झामुमो और आजसू के अंतर को भलीभांति समझा है.