रांची : मतदाता जागरूकता के लिए नुक्कड़ नाटक का आयोजन, नागपुरी भाषा में किया गया मंचन
रांची : चुनाव आयोग के निदेशानुसार मतदाता जागरूकता के लिए स्वीप के तहत रांची जिले के हटिया विधानसभा अंतर्गत रातू प्रखंड के बाजपुर बाजार, रातू एवं कमड़े में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. जिसमें भारतीय लोक कल्याण संस्थान के कलाकारों द्वारा ‘लोकतंत्र का महापर्व, आओ मिलकर मनाएं सब’ का मंचन नागपुरी भाषा में किया […]
रांची : चुनाव आयोग के निदेशानुसार मतदाता जागरूकता के लिए स्वीप के तहत रांची जिले के हटिया विधानसभा अंतर्गत रातू प्रखंड के बाजपुर बाजार, रातू एवं कमड़े में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. जिसमें भारतीय लोक कल्याण संस्थान के कलाकारों द्वारा ‘लोकतंत्र का महापर्व, आओ मिलकर मनाएं सब’ का मंचन नागपुरी भाषा में किया गया.
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आम लोगों को मतदान का महत्व समझाते हुए मतदान करने के लिए जागरूक किया गया. नाटक के दौरान पांच दृश्यों के माध्यम से शत प्रतिशत मतदान का संदेश देने की कोशिश की गयी.
लोगों को ईवीएम का प्रयोग, वीवीपैट से कैसे अपना मत सात सेकेंड तक देखें, सी-विजिल ऐप के जरिए कैसे आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत दर्ज करायें, विकलांग एवं नेत्रहीन व्यक्ति कैसे अपना मतदान कर सकते हैं, उनके आने जाने के लिए वाहन की क्या सुविधा निर्वाचन आयोग द्वारा की गयी है, इसकी जानकारी दी गयी.
नाटक के एक दृश्य में घर में बेटी की शादी है, इसके बावजूद परिवार के लोग पहले मतदान फिर कन्यादान करते हैं. नाटक के माध्यम से युवाओं से मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की गयी. नाटक के जरिए मतदान के दौरान किसी भी प्रकार के लालच या बहकावे में नहीं आने की अपील भी की गयी. लोगों को बताया गया कि ‘न नशा से, न नोट से, किस्मत बदलेगी वोट से.