लोकसभा चुनाव 2019 : रांची में माइक्रो ऑब्जर्वर और सेक्टर मजिस्ट्रेट को दी गयी ट्रेनिंग

रांची : लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिए नियुक्त माइक्रो आब्जर्वर और सेक्टर मजिस्ट्रेट्स को शुक्रवार को रांची विश्वविद्यालय के आर्यभट्ट सभागार में प्रशिक्षण दिया गया. मास्टर ट्रेनरों ने 600 माइक्रो आब्जर्वर और 500 सेक्टर मजिस्ट्रेटों को ट्रेनिंग दी. सभी को मतदान प्रक्रिया, सेक्टर पदाधिकारियों के दायित्व एवं इवीएम/वीवीपैट से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2019 9:11 PM

रांची : लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिए नियुक्त माइक्रो आब्जर्वर और सेक्टर मजिस्ट्रेट्स को शुक्रवार को रांची विश्वविद्यालय के आर्यभट्ट सभागार में प्रशिक्षण दिया गया. मास्टर ट्रेनरों ने 600 माइक्रो आब्जर्वर और 500 सेक्टर मजिस्ट्रेटों को ट्रेनिंग दी. सभी को मतदान प्रक्रिया, सेक्टर पदाधिकारियों के दायित्व एवं इवीएम/वीवीपैट से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया.

प्रशिक्षण के दौरान सभी को प्रतिवेदन समर्पित करने हेतु चेक लिस्ट भी उपलब्ध कराया गया. प्रशिक्षण कार्यक्रम में सामान्य प्रेक्षक हरजिंदर सिंह, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रांची राय महिमापत रे, वरीय पुलिस अधीक्षक अनीश गुप्ता, वरीय प्रभारी पदाधिकारी अवधेश पांडे, कार्मिक कोषांग की वरीय प्रभारी पदाधिकारी नीरज कुमारी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version