रांची : सिल्ली विस क्षेत्र पहुंचे संजय सेठ भाजपा के पक्ष में वोट की अपील
रांची : रांची संसदीय क्षेत्र के राजग प्रत्याशी संजय सेठ ने शुक्रवार को सिल्ली विधानसभा क्षेत्र के जोन्हा, सुरसू, साहिदा, हलमाद, हाकेदाग, रामपुर, कुतरू, जात टोला, सिंगपुर, टुटकी, बंता, वारेदा, टांग टांग, पंडाडीह, चौकाहातू, लाघुपडीह, वारेडीह, हारिण, सोनाहातू, जामुदाग, तेतला, पतराहातु, वी नवाडीह, राहे, मुरी में पदयात्रा की. इस दौरान उन्होंने लोगों से भाजपा के […]
रांची : रांची संसदीय क्षेत्र के राजग प्रत्याशी संजय सेठ ने शुक्रवार को सिल्ली विधानसभा क्षेत्र के जोन्हा, सुरसू, साहिदा, हलमाद, हाकेदाग, रामपुर, कुतरू, जात टोला, सिंगपुर, टुटकी, बंता, वारेदा, टांग टांग, पंडाडीह, चौकाहातू, लाघुपडीह, वारेडीह, हारिण, सोनाहातू, जामुदाग, तेतला, पतराहातु, वी नवाडीह, राहे, मुरी में पदयात्रा की.
इस दौरान उन्होंने लोगों से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की. श्री सेठ ने कहा कि हमारी सरकार गांव, गरीब, किसानों के लिए काम करती है. पहले किसानों को ब्लैक में खाद खरीदना पड़ता था. आज भाजपा की सरकार में नीम कोटेड यूरिया उपलब्ध करायी जा रही है.
खेती के लिए केंद्र सरकार प्रति एकड़ 6000 रुपये तथा राज्य सरकार 5000 रुपये दे रही है. उनके साथ आजसू के केंद्रीय महासचिव जयपाल सिंह, सुनील सिंह, जिला परिषद के अध्यक्ष खुखरा सिंह मुंडा, जैलेंद्र महतो, दिलेश्वर केसरी, संजय सिद्धार्थ, मनोज कुमार महतो, सुशील महतो, राजकिशोर महतो, शंकर बेदिया सहित अन्य मौजूद थे.
सुखदेनगर में भी चलाया अभियान : भाजपा प्रत्याशी संजय सेठ ने सुबह सुखदेव नगर मंडल के इरगू टोली, कैलाश नगर, न्यु मधुकम, स्वर्ण जयंती नगर, चुना भट्ठा में पदयात्रा कर भाजपा के पक्ष में मतदान का आग्रह किया.