रांची : मतदान करने जा रहे हैं और आपके पास मतदाता पहचान पत्र (Voter ID) नहीं है, तो परेशान न हों. इसके लिए कई और विकल्प मौजूद हैं. उनकी मदद से आप मतदान कर सकते हैं. वोटर्स स्लिप के साथ 11 डॉक्यूमेंट्स में से कोई एक अपने साथ ले जायें और आराम से मतदान करें.
EPIC के अलावा पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, पैन कार्ड, स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, मनरेगा जॉब कार्ड, आरजीआइ अथवा एनपीआइ द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, बैंक अथवा डाकघर का फोटोयुक्त पासबुक, विधायकों अथवा सांसदों द्वारा जारी सरकारी पहचान पत्र, केंद्र व राज्य सरकार और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों अथवा पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा अपने कर्मियों को जारी फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र.
झारखंड में पहले चरण (भारत निर्वाचन आयोग का चौथा चरण) में चतरा, लोहरदगा (एसटी) और पलामू लोकसभा सीट के लिए 29 अप्रैल को मतदान है. इन तीनों लोकसभा क्षेत्रों में मतदाताओं को अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए वोटर्स स्लिप के साथ फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र ( इपिक कार्ड) या आयोग की ओर से मान्य उपरोक्त 11 दस्तावेजों में से किसी एक के साथ मतदान केंद्र आना होगा. इन दस्तावेजों में से किसी एक को दिखाकर मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकता है.