लोकसभा चुनाव 2019 : मतदाताओं को जागरूक करने के लिए ”रैली फॉर वोट”
रांची : लोकसभा चुनाव 2019 में रांची में बेहतर मतदान प्रतिशत के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी रांची द्वारा स्वीप कोषांग के माध्यम से और रांची एडवेंचर व्हीलर्स की मदद से रविवार को ‘रैली फॉर वोट’ का आयोजन किया गया. रैली में 13 संगठनों ने हिस्सा लिया और सभी संगठनों की टीमों ने मतदान के बारे […]
रांची : लोकसभा चुनाव 2019 में रांची में बेहतर मतदान प्रतिशत के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी रांची द्वारा स्वीप कोषांग के माध्यम से और रांची एडवेंचर व्हीलर्स की मदद से रविवार को ‘रैली फॉर वोट’ का आयोजन किया गया. रैली में 13 संगठनों ने हिस्सा लिया और सभी संगठनों की टीमों ने मतदान के बारे में रैली के दौरान जागरूकता फैलायी.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रांची श्री राय महिपत रे द्वारा सैनिक बाजार (पार्किंग) से सुबह 7:30 बजे काफिले को रवाना किया गया. जो सैनिक बाजार, अल्बर्ट एक्का चौक, शहीद चौक, कचहरी चौक, किशोरी यादव चौक, हरमू रोड से होकर गुजरी, सहजानंद चौक, हरमू चौक, अरगोड़ा चौक, बिरसा चौक, हिनू चौक, विवेकानंद चौक, प्रसाद चौक होते हुए रैली वापस सैनिक मार्केट पहुंची. रैली में 50 साइकिलिस्ट, ट्विन स्कल्स प्रीमियम मोटर साइकिल, हार्ले डेविडसन, ट्रायम्फ, यामाहा 1000, डुकाटी, प्रीमियम कारें शामिल हुईं.
रैली का दूसरा चरण, जो एक ट्रेजर हंट था, उसे सैनिक बाजार से सुबह 8:45 बजे रवाना किया गया. जिसमें प्रतिभागियों को प्रमोशन के प्राथमिक उद्देश्य के साथ क्लू शीट के अनुसार टास्क पूरा करना था, गेम खेलना था, तस्वीरें लेनी थीं और कलेक्टिबल इकट्ठा करना था.
पुरस्कार वितरण कार्यक्रम द मेफेयर बैंक्वेट्स, धुर्वा में आयोजित किया गया. एसडीओ, रांची गरिमा सिंह इसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुईं. रांची एडवेंचर व्हीलर्स के अध्यक्ष अभिजीत महाराणा ने अतिथियों का स्वागत किया गया. जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी, रांची डॉ. प्रभात शंकर ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किये.
टॉप 5 पुरस्कार
पहला स्थान : कार नं 14 – संदीप मुंजाल
दूसरा स्थान : कार नं 1 – ईशा अरोड़ा और टीम
तीसरा स्थान : कार नं 36 – पुनीत बेदी और टीम
चौथा स्थान : कार नं 2 – आशीष अग्रवाल एंड टीम
पांचवा स्थान : कार नं 34 – सौरव विद्यार्थी और टीम
टॉप थ्री ऑर्गेनाजेशन टीम
पहला स्थान – रोटरी क्लब ऑफ रांची
दूसरा स्थान – मारवाड़ी युवा मंच
तीसरा स्थान – लायंस क्लब ऑफ रांची यूथ
बेस्ट ड्रेस्ड टीम
कार नंबर 1 – ईशा अरोड़ा, ख्याति मुंजाल, स्वाति मेहता, आकांक्षा भगत
बेस्ट डेकोरेटेड कार
कार नं 8 – शिखा खिरवाल और टीम तथा कार नं- 40 संजय कुमार सिंह और टीम
सर्वश्रेष्ठ महिला टीम
कार नंबर 8 – शिखा खिरवाल और टीम
सबसे वृद्ध मतदाता : सुरेश साबू
सबसे युवा मतदाता : सौरव विद्यार्थी
सोशल मीडिया पर मतदान के उच्चतम प्रचार के लिए – टीम कार नंबर 40
रैली में 13 संगठनों ने लिया हिस्सा
रैली फॉर वोट में 13 संगठनों ने हिस्सा लिया. इनमें बीएनआई, लायंस क्लब, एफजेसीसीआई, ईडब्ल्यूए, रोटरी, श्री माहेश्वरी सभा, जेसीआई, आरजीसी, जेसीआई, उड़ान, डीओएक्स, सीसीसी, राउंड टेबल और एमवाईएम शामिल थे. रैली फॉर वोट का बीकेबी मॉल, न्यूक्लियस मॉल, द मेफेयर और 92.7 बिग एफएम द्वारा समर्थन किया गया.