Advertisement
रांची : चुनाव से पहले पकड़े गये 63 लाख रुपये के हथियार और मादक पदार्थ
पुलिस की सक्रियता की वजह से कई लोगों पर हुई कार्रवाई रांची : राजधानी में लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सके, इसको लेकर पुलिस 11 मार्च से लगातार अवैध हथियार व मादक पदार्थों के कारोबारियों के खिलाफ अभियान चला रही है. इसके अलावा अवैध रुपये लेकर चलने वालों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया […]
पुलिस की सक्रियता की वजह से कई लोगों पर हुई कार्रवाई
रांची : राजधानी में लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सके, इसको लेकर पुलिस 11 मार्च से लगातार अवैध हथियार व मादक पदार्थों के कारोबारियों के खिलाफ अभियान चला रही है. इसके अलावा अवैध रुपये लेकर चलने वालों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें पुलिस को सफलता भी मिली है़
इसी कड़ी में 21 अप्रैल तक रांची जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में बरामद हथियार, शराब, नकद, वाहन, अफीम और डोडा की बरामदगी को लेकर रांची एसएसपी ने डाटा तैयार किया है. जिसके अनुसार अभी तक पुलिस चेकिंग के दौरान कुल 62, 92,880 रुपये मूल्य के हथियार, वाहन, मादक पदार्थ, शराब के साथ बड़ी मात्रा में नकद बरामद किये जा चुके हैं. जिसमें 30,28,540 रुपये नकद, 63,340 रुपये की 301.4 लीटर शराब, 11,48,00 रुपये की अफीम और डोडा, 20,53,000 रुपये का हथियार, गोली और वाहन शामिल है.
मालूम हो कि रांची लोकसभा क्षेत्र में चुनाव से पहले अतिरिक्त बलों की तैनाती के बाद और बड़े पैमाने पर अभियान चलाने की तैयारी की है. जिसमें ग्रामीण थाना क्षेत्र के वैसे इलाके जहां नक्सलियों और उग्रवादियों की गतिविधियाें की बात सामने आती है और विशेष कर सीमावर्ती क्षेत्र में विशेष रूप से अभियान चलाया जायेगा, ताकि चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से हो सके.
तिथि और मूल्य के साथ बरामद सामानों का ब्योरा
11 मार्च 10,500 रुपये का एक देशी कट्टा और एक गोली
13 मार्च 13,000 रुपये का एक देशी कट्टा और छह गोली
15 मार्च 11, 000 रुपये का एक देशी कट्टा और दो गोली
16 मार्च 71, 540 रुपये नकद और एक लाख रुपये की एक किलोग्राम अफीम
19 मार्च 10,500 रुपये का एक देशी कट्टा और एक गोली
20 मार्च 18,000 रुपये की 180 लीटर शराब
21 मार्च 1,840 रुपये की 18.4 लीटर शराब
22 मार्च 1,61,500 रुपये का हथियार, गोली और अर्धनिर्मित हथियार
26 मार्च 11, 000 रुपये का एक देशी कट्टा और दो गोली
28 मार्च 48,000 रुपये के ब्राउन शुगर, 2,83,500 रुपये के वाहन और हथियार
29 मार्च 29,44,000 रुपये नकद
31 मार्च 15,00 रुपये की 30 लीटर शराब
03 अप्रैल 20,000 रुपये की 34 लीटर अंगरेजी शराब
04 अप्रैल 13,000 रुपये नकद और 12,000 रुपये की अंगरेजी शराब
05 अप्रैल 10, 000 रुपये की 17 लीटर अंगरेजी शराब
21 अप्रैल 10 लाख रुपये का 1710 किलोग्राम डोडा और 16 लाख रुपये का वाहन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement