रांची : @40.04 डिग्री और कोयलांचल @42 डिग्री, झुलसा रही गर्मी, रुला रही बिजली

रांची/खलारी. राजधानी रांची और आसपास के इलाकों में अप्रैल के महीने में ही जून सी गर्मी का एहसास होने लगा है. शनिवार को राजधानी का तापमान 37 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि रविवार को पारा 40.04 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया था. आंकड़ों पर नजर डालें, तो पिछले दो सप्ताह के अंदर तापमान में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk |
रांची/खलारी. राजधानी रांची और आसपास के इलाकों में अप्रैल के महीने में ही जून सी गर्मी का एहसास होने लगा है. शनिवार को राजधानी का तापमान 37 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि रविवार को पारा 40.04 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया था. आंकड़ों पर नजर डालें, तो पिछले दो सप्ताह के अंदर तापमान में करीब पांच से 10 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई है. उधर, कोयलांचल के लोग भी तापमान बढ़ने से परेशान हैं. रविवार को खलारी का अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस मापा गया. तापमान बढ़ने तथा पानी की समस्या को लेकर यहां का आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.
सुबह की धूप से ही गर्मी शुरू हो जा रही है. दोपहर होने के पहले ही भीषण गर्मी के कारण सड़कों पर सन्नाटा पसर जा रहा है. गर्मी के चलते स्कूली बच्चे तथा बाहर खदानों में काम करनेवाले कामगारों की परेशानी बढ़ गयी है. गर्मी के कारण लोग बाजारों में भी कम दिख रहे हैं. शाम पांच बजे के बाद ही बाजार में चहलकदमी दिखायी दे रही है.
रांची : झुलसा रही गर्मी, रुला रही बिजली
फुल लोड बिजली मिलने बाद भी तय नहीं हो रहा कटौती का शेड्यूल
रांची : पिछले कुछ दिनों से राजधानी रांची में बेतहाशा गर्मी पड़ रही है. ऐसी स्थिति में बाहर झुलसा देनेवाली गर्मी से परेशान लोगों को घर के अंदर बिजली की कटौती ने रुला रखा है. दिन हो या रात, बिजली कटौती का कोई तय शेड्यूल नहीं है. गर्मी बढ़ने के साथ ही बिजली की कटौती भी बढ़ गयी है. राजधानी के लगभग सभी इलाकों में शनिवार रात से लेकर रविवार रात तक बिजली की आखंमिचाैनी जारी रही. यह हाल तब है जब राजधानी को फुल लोड बिजली की आपूर्ति की जा रही है.
इधर, पीक आवर में बिजली की खपत बढ़ गयी है, ऐसे में जगह-जगह फॉल्ट की समस्या, ट्रांसफार्मर का फ्यूज उड़ना, लाइन में गड़बड़ी की समस्याएं भी बढ़ गयी हैं, जिसकी वजह से लगातार दो से ढाई घंटे तक बिजली काटी जा रही है.
हालांकि, विभाग का दावा है कि तकनीकी समस्याओं से निबटने के फूलप्रूफ इंतजाम किये गये हैं, फिर भी परेशानी जस की तस बनी हुई है. बीते कुछ दिनों से रात के वक्त ज्यादा कटौती हो रही है. फिलहाल, राजधानी के अंदर तकनीकी समस्या के चलते 24 घंटों में करीब 20 घंटे बिजली ही मिल पा रही है. उधर, बिजली न होने से व्यापारियों को जनरेटर का सहारा लेना पड़ रहा है, जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है.
फुल लोड बिजली फिर भी कायम है अंधेरा : ग्रिड से फुल लोड बिजली मिलने के बाद भी शहर के अंदर उपभोक्ताओं को 20 से 22 घंटे सुचारु आपूर्ति मिलना भी मुश्किल हो गया है.
लोगों का कहना है कि अभी हालत यह है, तो जब गर्मी और बढ़ेगी तब क्या होगा. शनिवार को भी कडरू, हरमू, पुंदाग, एचइसी, हटिया इलाके में रात के वक्त बिजली आती-जाती रही. कई इलाकों के अंदर तो एक से तीन घंटे की अघोषित बिजली कटौती हुई. हटिया फीडर में खराबी आने के चलते यहां शनिवार को रात 12 बजे के बाद ही बिजली रीस्टोर हो सकी. ज्यादातर इलाके में ट्रांसर्फामर का फ्यूज उड़ जाने के चलते बिजली काफी देर तक गायब रही.
पीक आवर में बढ़ गयी है बिजली की खपत, साथ ही तकनीकी समस्याएं भी बढ़ीं
राजधानी के अंदर पिछले दो दिनों में पावर कट की स्थिति
इलाका समय कारण
कडरू रात 9:35 बजे हज हाउस ट्रासंफार्मर का फ्यूज उड़ा
हरमू-किशोरगंज फीडर रात 10:45 बजे ग्रिड में आयी तकनीकी खराबी
एचइसी-हटिया क्षेत्र रात 11:05 बजे ग्रिड आइसोलेटर में आयी खराबी
आइटीआइ सब स्टेशन रात 11:40 बजे सबस्टेशन में उत्पन्न तकनीकी समस्या
लालपुर दोपहर 12 बजे ट्रांसफार्मर का फ्यूज उड़ना
पिस्का मोड़ दोपहर 1:00 बजे कारण स्पष्ट नहीं
पुरुलिया रोड से कर्बला चौक दोपहर 12:00 से शाम 4 बजे पुराने तारों का बदला गया
अशोक नगर सुबह 10:30 से दोपहर 12 बजे सप्लाई लाइन में आयी खराबी
चुटिया थाना के पास का क्षेत्र दोपहर 12:00 बजे तकनीकी कारण
रातू रोड-लाह कोठी एरिया दिन के 11:45 बजे कारण की जानकारी नहीं थड़पखना कान्वेंट स्ट्रीट दोपहर 1:40 बजे नये ट्रांसफार्मर को चार्जिंग मोड में डाला गया
प्लाजा चौक दोपहर 2:00 बजे दिन लोड बढ़ाये जाने को लेकर तीन ट्रांसफार्मर बंद
इमाम कोठी दाेपहर 1:00 बजे 200 केवीए ट्रांसफार्मर का फ्यूज उड़ा
24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित कराने के लिए रांची सर्कल में खास इंतजाम किये गये हैं. प्रत्येक सेक्शन में गैंग मैन सहित जेइ को अलर्ट मोड में रहने को कहा गया है. बिजली कटौती पूर्व की भांति तय शेड्यूल से नहीं हो रही है, इसलिए फॉल्ट होने पर ही बिजली काटी जाती है. गर्मी में फाॅल्ट की समस्या थोड़ी अधिक हो जाती है. तो अक्सर ओवर लोडिंग के चलते सप्लाई काटी जाती है. एपीडीआरपी का भी काम अब अपने अंतिम चरण में है, शीघ्र ही आपूर्ति सुचारु मिलने लगेगी.
अजीत कुमार, कार्यपालक अभियंता, रांची विद्युत प्रक्षेत्र
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

👤 By Prabhat Khabar Digital Desk

Prabhat Khabar Digital Desk

Digital Media Journalist having more than 2 years of experience in life & Style beat with a good eye for writing across various domains, such as tech and auto beat.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >