गिरिडीह : जिन्हें देश से प्रेम है, वह मोदी को फिर से पीएम के रूप में देखना चाहते हैं : रघुवर दास

गिरिडीह : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि जिन्हें अपने देश से प्रेम है, वह नरेंद्र मोदी को पुन: प्रधानमंत्री के पद पर देखना चाहते हैं. यही कारण है कि एनडीए को हर तरफ से जनसमर्थन मिल रहा है. ये बातें उन्होंने श्यामसिंह नावाडीह में पत्रकारों से कही. श्री दास ने कहा कि इस बार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2019 9:08 AM
गिरिडीह : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि जिन्हें अपने देश से प्रेम है, वह नरेंद्र मोदी को पुन: प्रधानमंत्री के पद पर देखना चाहते हैं. यही कारण है कि एनडीए को हर तरफ से जनसमर्थन मिल रहा है. ये बातें उन्होंने श्यामसिंह नावाडीह में पत्रकारों से कही.
श्री दास ने कहा कि इस बार देश में लोकसभा चुनाव के मतदान के जो रूझान मिल रहे हैं, उससे यह सहज अनुमान लगाया जा सकता है कि देश में एक बार फिर मोदी की सरकार बनेगी. मोदी सरकार के पांच वर्ष के कार्यकाल में जो विकास की गाथा लिखी गयी है, वह ऐतिहासिक है. पूर्व की सरकारों ने देश को अस्थिर किया. वोट लेने के लिए सिर्फ तुष्टिकरण की राजनीति की. भाजपा विकास व राष्ट्रवाद के मुद्दे पर चुनाव लड़ रही है.