रांची : रांची संसदीय क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी संजय सेठ ने मंगलवार को कांके राम वाटिका, मनातू, बालसिरिंग, काटमकुली, उगरूहतु, कुम्हारिया, मेसरा, न्योरी, हुटुप, ओरमांझी, कांके ब्लॉक, पुनदाग में जनसंपर्क अभियान चला कर भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की.
कांके ब्लॉक चौक में चुनावी कार्यालय भी खोला गया. लोगों से श्री सेठ ने कहा कि राज्य की रघुवर सरकार ने पिछले चार वर्षों में 35 लाख से ज्यादा युवाओं को रोजगार दिया है. एक लाख से ज्यादा युवाओं को सरकारी नौकरियां मिली, इसमें 95 प्रतिशत लोग झारखंड के हैं. पचास हजार सरकारी नियुक्तियों की प्रक्रिया जारी है. हम आज काम के आधार पर वोट मांग रहे हैं.
पदयात्रा में विधायक नवीन जायसवाल, नसीब लाल महतो, अनिल टाइगर, सुरेंद्र पांडे, सूरज साहू, गोपाल झा, चंद्रदीप, बबलू ठाकुर, संतोष तिवारी, सत्यम कुमार, हरिनाथ साहू, राम सिंह, सुजीत कृष्णा, विकास मोदक आदि कार्यकर्ता शामिल थे. इधर, रांची के विधायक सीपी सिंह ने शहीद चौक, अपर बाजार, कार्ट सराय रोड, रंगरेज गली, मैकी रोड, तपोवन मंदिर, निवारणपुर, पीपी कंपाउंड, मल्लाह टोली में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसंपर्क अभियान चलाया.