अखिलेश पर हाइकोर्ट की कड़ी टिप्पणी, उसे उम्र भर जेल में रहना होगा, नहीं मिलनी चाहिए सजा माफी

रांची : झारखंड और बिहार के लिए सिरदर्द बन चुके गैंगस्टर अखिलेश सिंह को झारखंड हाइकोर्ट से भी राहत नहीं मिली. हाइकोर्ट ने निचली अदालत के फैसले को बरकरार रखा और दो मई को अखिलेश की याचिका को खारिज कर दिया. इस गैंगस्टर ने निचली अदालत द्वारा सुनायी गयी उम्रकैद की सजा को हाइकोर्ट में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 2, 2019 4:13 PM

रांची : झारखंड और बिहार के लिए सिरदर्द बन चुके गैंगस्टर अखिलेश सिंह को झारखंड हाइकोर्ट से भी राहत नहीं मिली. हाइकोर्ट ने निचली अदालत के फैसले को बरकरार रखा और दो मई को अखिलेश की याचिका को खारिज कर दिया. इस गैंगस्टर ने निचली अदालत द्वारा सुनायी गयी उम्रकैद की सजा को हाइकोर्ट में चुनौती दी थी.

इसे भी पढ़ें : सिमडेगा में 200 राउंड फायरिंग करने वाले जवान ने बोकारो में खुद को गोली मारी

झारखंड हाइकोर्ट की डबल बेंच ने गुरुवार को मामले की सुनवाई की. सुनवाई पूरी होने के बाद जस्टिस एचसी मिश्रा और जस्टिस एसके द्विवेदी की अदालत ने उसकी याचिका को खारिज कर दिया. दोनों जजों ने अपने आदेश में टिप्पणी की है कि अखिलेश सिंह को जेल से बाहर नहीं रखा जा सकता.

इसे भी पढ़ें : रांची में बोले शत्रुघ्न : राहुल, प्रियंका और अन्य बड़े कांग्रेस नेताओं की सहमति से सपा के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं पूनम

जजों ने कहा कि उसके (अखिलेश सिंह) के जेल से बाहर रहने से समाज के लोग सुरक्षित महसूस नहीं करेंगे. उसे पूरी उम्र जेल में रहना होगा. उसके अपराध ऐसे हैं कि सरकार को सजा माफी भी नहीं देनी चाहिए.

Next Article

Exit mobile version