रांची : संताल में अब लगेगा दिग्गजों का जमावड़ा
रांची : झारखंड में आखिरी चरण में संतालपरगना में चुनाव होना है़ संतालपरगना की तीन सीटों पर यूपीए-एनडीए की प्रतिष्ठा दावं पर फंसी है़ झामुमो संतापरगना के दो सीटों पर और झाविमो एक सीट पर चुनाव लड़ रहे है़ं झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन दुमका से चुनाव लड़ रहे है़ं झामुमो के बड़े चेहरे की राजनीतिक […]
रांची : झारखंड में आखिरी चरण में संतालपरगना में चुनाव होना है़ संतालपरगना की तीन सीटों पर यूपीए-एनडीए की प्रतिष्ठा दावं पर फंसी है़ झामुमो संतापरगना के दो सीटों पर और झाविमो एक सीट पर चुनाव लड़ रहे है़ं झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन दुमका से चुनाव लड़ रहे है़ं झामुमो के बड़े चेहरे की राजनीतिक प्रतिष्ठा इस सीट पर फंसी है़ इस सीट से भाजपा के सुनील सोरेन दम लगा रहे है़ं
राजमहल में झामुमो के वर्तमान सांसद विजय हांसदा को अपनी जमीन बचानी है, वहीं पूरा एनडीए खेमा हेमलाल मुरमू के लिए जोर लगा रहा है़ गोड्डा सीट पर भाजपा के निशिकांत दुबे और झाविमो के प्रदीप यादव के बीच कड़ा संघर्ष है़ संतालपरगना के तीन हॉट सीट पर अब एनडीए-यूपीए के संघर्ष का तैयार प्लॉट पर दोनों के दिग्गज उतरेंगे़ पूरा जोर कैंपेन पर होगा़ 15 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दुमका आने की तैयारी है़
मुख्यमंत्री रघुवर दास सहित भाजपा के अाला नेता लगातार संतालपरगना में चुनावी दौरा कर रहे है़ं भाजपा के केंद्रीय नेता भी संतालपरगना पहुंचेंगे़ वहीं यूपीए के नेता भी तीन चरण के चुनाव के बाद फुर्सत में होंगे़ बाबूलाल मरांडी भी यूपीए उम्मीदवार के पक्ष में कैंपेन करने संताल पहुंचेंगे़ हेमंत सोरेन भी लगातार संतालपरगना में रहेंगे़ वह दुमका, राजमहल और गोड्डा में कैंपेन को धार देंगे़
इधर सूचना के मुताबिक कांग्रेस के आला नेता गुलाम नबी आजाद भी गोड्डा आ सकते है़ं इसके साथ फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का भी कार्यक्रम तय किया जा रहा है़
संतालपरगना को लेकर राहुल से हेमंत-बाबूलाल ने की चर्चा
संतालपरगना में चुनावी कैंपेन को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से झामुमो नेता हेमंत सोरेन और झाविमो नेता बाबूलाल मरांडी ने चर्चा की है़ चुनाव में पार्टी के आला नेताओं को कैंपेन में भेजने का आग्रह किया है़ यूपीए संतालपरगना में अपनी जड़ें मजबूत करने में पसीना बहा रहा है़ उधर भाजपा ने संताल में झामुमो के गढ़ में सेंधमारी की रणनीति बनायी है़
प्रधानमंत्री मोदी सहित एनडीए के नेता करेंगे कैंप, यूपीए के नेता भी जुटेंगे, बाबूलाल, हेमंत सहित कई नेताओं का हो रहा कार्यक्रम तैयार
गुलाम नबी आजाद, फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर भी पहुंचेगी