RIMS में लालू प्रसाद से मिले चतरा सीट से आरजेडी उम्मीदवार सुभाष यादव

रांची : रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती चारा घोटाला के सजायाफ्ता लालू प्रसाद से शनिवार को चतरा सीट से आरजेडी उम्मीदवार सुभाष यादव ने मुलाकात की. लालू से मिलने के बाद उन्होंने मीडिया से कहा कि कोडरमा में भाकपा माले के उम्‍मीदवार राजकुमार यादव का समर्थन करेंगे. जब मीडिया कर्मियों ने उनसे पूछा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2019 8:18 AM
रांची : रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती चारा घोटाला के सजायाफ्ता लालू प्रसाद से शनिवार को चतरा सीट से आरजेडी उम्मीदवार सुभाष यादव ने मुलाकात की. लालू से मिलने के बाद उन्होंने मीडिया से कहा कि कोडरमा में भाकपा माले के उम्‍मीदवार राजकुमार यादव का समर्थन करेंगे.
जब मीडिया कर्मियों ने उनसे पूछा कि वहां से महागठबंधन के प्रत्‍याशी पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी चुनाव लड़ रहे हैं, तो सुभाष यादव ने कहा कि किसी कीमत पर राजद जेवीएम का समर्थन नहीं करेगा. माले प्रत्याशी की मदद की जायेगी, इस पर सहमति भी मिली है. प्रदेश राजद अध्यक्ष गौतम सागर राणा ‍क्या बोलते हैं, इस पर उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया़
अन्नपूर्णा देवी पर उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद ने विकट परिस्थितियों में उनकी मदद की, लेकिन अब उन्होंने भाजपा का दामन थाम लिया है. लालू प्रसाद से जेएमएम नेता शशिभूषण मेहता व आरजेडी युवा प्रदेश अध्यक्ष अभय सिंह ने भी मुलाकात की. इधर, रिम्स में लालू प्रसाद का इलाज कर रहे डॉ उमेश प्रसाद व डॉ डीके झा ने बताया कि लालू की तबीयत फिलहाल स्थिर है. उनके शुगर लेवल में उतार-चढ़ाव होतारहता है.

Next Article

Exit mobile version