सिल्ली व अनगड़ा में फ्लैग मार्च : लोकसभा चुनाव. प्रखंडों में शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी

सिल्ली : लोकसभा चुनाव को लेकर सिल्ली प्रखंड में तैयारी पूरी कर ली गयी है. चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए सीआरपीएफ व जिला बल की करीब छह कंपनी सिल्ली भेज दी गयी है. जवानों को शनिवार को प्रोजेक्ट स्कूल, हाकेदाग, गोडाडीहआदि जगहों पर ठहराया गया है. रविवार को जवान अपने-अपने अपने बूथों से संबंधित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2019 8:58 AM
सिल्ली : लोकसभा चुनाव को लेकर सिल्ली प्रखंड में तैयारी पूरी कर ली गयी है. चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए सीआरपीएफ व जिला बल की करीब छह कंपनी सिल्ली भेज दी गयी है. जवानों को शनिवार को प्रोजेक्ट स्कूल, हाकेदाग, गोडाडीहआदि जगहों पर ठहराया गया है. रविवार को जवान अपने-अपने अपने बूथों से संबंधित कलस्टर पर भेजे जायेंगे.
ओरमांझी. लोकसभा चुनाव को लेकर शनिवार की शाम ओरमांझी प्रखंड प्रशासन द्वारा सहायक समादेष्टा वारचंद सोनी के नेतृत्व में साईंनाथ यूनिवर्सिटी सीमा से जिराबर, होचई, शांति व कुच्चू तक फ्लैग मार्च किया गया. मार्च में ओरमांझी थाना व जिला बल के जवान शामिल थे.
अनगड़ा. प्रखंड के 109 बूथों पर वोट डाले जायेंगे. इनमें से 78 बूथ खिजरी विधानसभा क्षेत्र में व 31 सिल्ली विधानसभा क्षेत्र में है. यहां कुल 11 कलस्टर बनाये गये हैं. जिसमें सुरक्षा बल पहुंच गये हैं. मतदान कर्मी रविवार को पहुंचेंगे व सोमवार तड़के सुरक्षा बलों के साथ बूथों पर जायेंगे. सिल्ली डीएसपी चंद्रशेखर आजाद व सीओ जयप्रकाश करमाली ने बताया कि पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल क्षेत्र में पहुंच गये हैं.
नगड़ी में 1978 युवा पहली बार डालेंगे वोट
पिस्कानगड़ी. इस लोकसभा चुनाव में प्रखंड के 1978 युवा पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. यहां कुल मतदाताअों की संख्या 51895 है. जिसमें 25652 महिला व 26243 पुरुष हैं. यह जानकारी प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीअो अशोक कुमार ने दी.
ज्ञात हो कि नगड़ी प्रखंड के 13 पंचायत में 10 पंचायत हटिया विधानसभा क्षेत्र में हैं, जिसमें 61 बूथ हैं. जबकि खिजरी विधानसभा क्षेत्र में आनेवाले तीन पंचायत में 13 बूथ हैं. प्रखंड में पांच बूथ अति संवेदनशील व 10 संवेदनशील हैं. पांच बूथ को मॉडल बूथ व एक बूथ को पिंक बूथ के रूप में चयन किया गया है. पिंक बूथ नगड़ी की बूथ होगी. यहां सभी कर्मचारी महिला होंगी. यहां प्रथम पांच महिला मतदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा.
ओरमांझी में 64519 मतदाता करेंगे मतदान
ओरमांझी. प्रखंड के सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह बीडीओ कुमार अभिनव स्वरूप ने बताया कि ओरमांझी प्रखंड में कुल मतदाताओं की संख्या 64519 है. जिसमें 33602 पुरुष व 30917 महिलाएं हैं.
यहां मतदान केंद्रों की संख्या 89 है. नौ कलस्टर को 18 सेक्टर में बांटा गया है. 11 बूथ मॉडल बूथ व आंगनबाड़ी केंद्र झिरी बूथ संख्या 53 को पिंक बूथ बनाया गया है. पूरे प्रखंड को दो जोन में बांटा गया है. सभी मॉडल बूथों की वेबकास्टिंग की जायेगी. प्रखंड में 34 अति संवेदनशील, 28 संवेदनशील व 27 सामान्य बूथ हैं. अति संवेदनशील बूथों पर पारा मिलिट्री फोर्स व संवेदनशील एवं सामान्य बूथों पर जिला पुलिस बल के जवान तैनात रहेंगे.
मतदाता पर्ची का वितरण
मेसरा. कांके बीडीअो ने शनिवार को मेसरा पंचायत सचिवालय में मतदाता पर्ची वितरण कार्य का शुभारंभ किया. उन्होंने बताया कि बीएलओ के माध्यम से घर-घर पर्ची बांटने का काम छह मई से पूर्व कर लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version