रांची : जुलाई तक तैयार होगा हटिया स्टेशन का फुट ओवरब्रिज
रांची : हटिया रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर बन रहा फुट अोवरब्रिज जुलाई के अंत तक बनकर तैयार होगा. फिलहाल उसमें पिलर के ऊपर गार्डर रखने का काम पूरा हो गया है. दो करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस ब्रिज में लिफ्ट की भी सुविधा होगी. यह लिफ्ट प्लेटफाॅर्म नंबर एक […]
रांची : हटिया रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर बन रहा फुट अोवरब्रिज जुलाई के अंत तक बनकर तैयार होगा. फिलहाल उसमें पिलर के ऊपर गार्डर रखने का काम पूरा हो गया है. दो करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस ब्रिज में लिफ्ट की भी सुविधा होगी.
यह लिफ्ट प्लेटफाॅर्म नंबर एक पर लगेगा. इस ब्रिज की लंबाई 25 मीटर और चौड़ाई छह मीटर है. इसके बन जाने से यात्रियों को दो से तीन नंबर प्लेटफाॅर्म पर आने-जाने में काफी सुविधा होगी. यह ब्रिज पिछले एक साल से अधिक समय से बन रहा है. धीमी गति से इसके बनने के कारण प्लेटफाॅर्म नंबर एक में ट्रेन पकड़ने के लिए आनेवाले लोगों को परेशानी हो रही है. यात्रियों ने कहा कि इसका काम त्वरित गति से पूरा होना चाहिए, ताकि उन्हें परेशानियों का सामना न करना पड़े.