रांची : लोकसभा चुनाव के तहत झारखंड में दूसरे चरण में और देश के पांचवें चरण में सोमवार को राजधानी रांची, खूंटी, कोडरमा और हजारीबाग समेत कुल चार लोकसभा सीटों के लिए पूरी तरह शांतिपूर्ण ढंग से कुल 64.58 प्रतिशत मतदान की रिपोर्ट है. इस दौर में कुल 61 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे. राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, बाबूलाल मरांडी, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय और केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा के भाग्य का फैसला आज ईवीएम मशीनों में बंद हो गया.
झारखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल खियांग्ते ने बताया कि 05-कोडरमा, 8-रांची, 11-खूंटी (अनुसूचित जनजाति के लिए सुरक्षित) और 14-हजारीबाग लोकसभा सीट के लिए आज सुबह सात बजे मतदान प्रारंभ हुआ और मतदान संपन्न होने तक कुल 64.58 प्रतिशत मतदान हुआ.
रांची में कुल 64.22 फीसदी, खूंटी में 65.22 फीसदी, कोडरमा में 65.81 फीसदी और हजारीबाग में 63.20 फीसदी मतदान हुआ. उन्होंने बताया कि ये आकलन शाम सात बजे तक के आंकड़ों पर आधारित है. वोट का प्रतिशत आगे और बढ़ सकता है क्योंकि अनेक दूरस्थ स्थानों से अभी रिपोर्ट आनी बाकी है. झारखंड के दूसरे चरण में जहां रांची से सर्वाधिक बीस उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे वहीं खूंटी सीट से सबसे कम 11 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे.
इससे पहले पहले चरण में 29 अप्रैल को झारखंड में पलामू, चतरा और लोहरदगा के लिए मतदान संपन्न हो चुका है जिसमें शांतिपूर्ण ढंग से कुल 64.95 प्रतिशत मतदान हुआ था. इस दौरान कहीं से भी किसी प्रकार की हिंसा की कोई खबर नहीं मिली थी. आज के मतदान में अब तक कहीं से भी किसी भी प्रकार की हिंसा या अशांति की कोई खबर नहीं है.