रांची : फूड प्वाइजनिंग से सात छात्राएं हुईं बीमार, रिम्स में हुआ इलाज
बीमार सभी छात्राएं अपोलो कॉलेज ऑफ नर्सिंग, छत्तीसगढ़ की हैं छात्राएं सीआइपी में मेंटल की ट्रेनिंग कर रही हैं रांची : अपोलो कॉलेज ऑफ नर्सिंग, छत्तीसगढ़ की सात छात्राएं सोमवार को बीमार हो गयीं. सभी छात्राओं को इलाज के लिए रिम्स इमरजेंसी में भर्ती कराया गया. उक्त छात्राएं वर्तमान में एक निजी हॉस्टल में रह […]
बीमार सभी छात्राएं अपोलो कॉलेज ऑफ नर्सिंग, छत्तीसगढ़ की हैं
छात्राएं सीआइपी में मेंटल की ट्रेनिंग कर रही हैं
रांची : अपोलो कॉलेज ऑफ नर्सिंग, छत्तीसगढ़ की सात छात्राएं सोमवार को बीमार हो गयीं. सभी छात्राओं को इलाज के लिए रिम्स इमरजेंसी में भर्ती कराया गया. उक्त छात्राएं वर्तमान में एक निजी हॉस्टल में रह रही थीं. ये छात्राएं सीआइपी में मेंटल की ट्रेनिंग कर रही हैं.
छात्राओं के अनुसार, रविवार की रात हम सब ने एक साथ खाना खाया. सोमवार की सुबह सात छात्राओं को उल्टी-दस्त होने लगी. छात्राओं के बीमार होने के बाद छात्राओं को रिम्स इमरजेंसी में भर्ती कराया. रिम्स में डॉ रश्मि सिन्हा ने सभी छात्राओं का उपचार किया. दोपहर बाद सभी छात्राओं को इलाज के बाद रिम्स से छुट्टी दे दी गयी. डॉ रश्मि सिन्हा ने बताया कि सभी छात्राएं फूड प्वाइजनिंग से बीमार हुई थीं.
दो छात्राएं नेहा साहू व अंजू की हालत थोड़ा गंभीर थी. दोनों को स्लाइन चढ़ाया गया. अपोलो कॉलेज ऑफ नर्सिंग की शिक्षिका सविता बाघेल ने बताया कि ये सभी अपोलो कॉलेज ऑफ नर्सिंग, छत्तीसगढ़ में नर्सिंग की छात्रा हैंबीमार छात्राएं : अंजू देवांगन, मनीषा कुमौती, नेहा साहू, कौशिकी जामदार, प्रियंका दोहारे, खुशबू देबांगन व इलांजू.