रांची : पंडरा में देर रात तक जमा होता रहा इवीएम
मतदानकर्मियों के लिए खाने व नाश्ते की व्यवस्था की गयी थी रांची : मतदान के बाद सोमवार की देर रात तक पंडरा स्थित स्ट्रांग रूम में इवीएम को जमा कराया गया. मतदान कर्मियों के लिए प्रशासन की ओर से पंडरा परिसर में खाना, पेयजल व चाय का इंतजाम किया गया था. पीठासीन पदाधिकारियों के आराम […]
मतदानकर्मियों के लिए खाने व नाश्ते की व्यवस्था की गयी थी
रांची : मतदान के बाद सोमवार की देर रात तक पंडरा स्थित स्ट्रांग रूम में इवीएम को जमा कराया गया. मतदान कर्मियों के लिए प्रशासन की ओर से पंडरा परिसर में खाना, पेयजल व चाय का इंतजाम किया गया था. पीठासीन पदाधिकारियों के आराम करने के लिए टेंट भी लगाया गया था. प्रशासन के अधिकारी व्यवस्था को लेकर लगातार मॉनिटरिंग कर रहे थे.
रांची लोकसभा के तहत आनेवाले कांके विधानसभा के 483 मतदान केंद्रों के लिए 12 काउंटर बनाये बनाये गये थे. यहां चार वज्रगृह प्रभारी व आठ सहयोगी की प्रतिनियुक्ति की गयी थी. वहीं हटिया विधानसभा के 495 मतदान केंद्रों के लिए 12 काउंटर बनाये गये थे. इन काउंटर में चार वज्रगृह प्रभारी व आठ सहयोगी की प्रतिनियुक्ति की गयी थी.
खिजरी विधानसभा के 413 मतदान केंद्रों के लिए 12 काउंटर, सिल्ली विधानसभा के 276 मतदान केंद्रों के लिए छह काउंटर, रांची विधानसभा के 370 मतदान केंद्रों के लिए नौ काउंटर व ईचागढ़ विधानसभा के 337 मतदान केंद्रों के लिए नौ काउंटर बनाये गये थे. इन सभी जगहों पर पदाधिकारी व कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी थी.
इवीएम जमा करने के लिये 60 काउंटर बनाये गये थे: इवीएम व वीवीपैट जमा कराने को लेकर 60 काउंटर बनाये गये थे. वहीं, पंडरा बाजार समिति परिसर में सात स्ट्रांग रूम भी बनाये गये थे. एक स्ट्रांग रूम में रिजर्व वाले इवीएम व वीवीपैट रखे गये थे. विधानसभावार मतदान केंद्रों के अनुसार काउंटर बनाये गये थे, ताकि इवीएम व वीवीपैट जमा करने के लिए कर्मियों को परेशानी न हो. हर काउंटर पर एक कर्मी व दो मजदूर लगाये गये थे.