सीबीएसइ 10वीं रिजल्ट 2019 : रांची टॉपर ने हासिल किये 99 प्रतिशत मार्क्स
रांची : सीबीएसइ 10वीं परीक्षा में राजधानी के विद्यार्थियों ने अपनी खूब प्रतिभा दिखायी है. डीपीएस की आयुषी सारंगी 99 फीसदी नंबर के साथ राजधानी टॉपर बनीं. विद्यार्थियों ने कहा कि उनके सपने को उड़ान मिला है. अब आगे का रास्ता तय करना है और बेहतर भविष्य गढ़ना है. अपनी सफलता के लिए माता-पिता और […]
रांची : सीबीएसइ 10वीं परीक्षा में राजधानी के विद्यार्थियों ने अपनी खूब प्रतिभा दिखायी है. डीपीएस की आयुषी सारंगी 99 फीसदी नंबर के साथ राजधानी टॉपर बनीं. विद्यार्थियों ने कहा कि उनके सपने को उड़ान मिला है. अब आगे का रास्ता तय करना है और बेहतर भविष्य गढ़ना है. अपनी सफलता के लिए माता-पिता और शिक्षकों को आभार बताया.
99 प्रतिशत अंक प्राप्त कर डीपीएस की आयुषी सारंगी बनी राजधानी टॉपर
दिल्ली पब्लिक स्कूल रांची में 10वीं कक्षा की छात्रा आयुषी सारंगी ने 99 प्रतिशत अंक प्राप्त कर राजधानी का टॉपर बनने का गौरव हासिल किया है. उसे अंग्रेजी, संस्कृत व आइटी में 100, सोशल साइंस में 98 और गणित में 97 अंक मिला है. स्कूल से कुल 296 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. इसमें 95 प्रतिशत से अधिक 98 विद्यार्थी, 90 प्रतिशत से अधिक 209 विद्यार्थी, 75 प्रतिशत से अधिक 283 विद्यार्थी, 60 प्रतिशत से अधिक 295 विद्यार्थी ने प्राप्त किया. विभिन्न विषयों में 62 विद्यार्थियों को 100 अंक मिला है. 12 विद्यार्थियों को दो विषय में 100 प्रतिशत अंक मिला है.
ये हैं टॉपर
आयुषी सारंगी 99 %
ओम शुभम पति 98.8 %
स्नेहल मिश्रा 98.8 %
यश राज 98.6 %
प्रियंका रंजन98.6 %
आद्या अदिति परिधि 98.4 %
चैतन्य अग्रवाल 98.4 %
दिवेश 98.2 %
इपशिता सुरभि 98.2 %
नंदिनी मारु 98.2 %
राहुल कुमार 98.2 %
तान्या 98.2 %
जेवीएम श्यामली के शशांक कुमार 98.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल टॉपर बने
जेवीएम श्यामली के शशांक कुमार ने 98.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल के टॉपर बने. उन्हें अंग्रेजी में 97, हिंदी में 98, गणित में 100, विज्ञान में 100, एसएसटी में 99 अंक मिला है. स्कूल से 321 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. इसमें 90 प्रतिशत से अधिक 120, 85 से अधिक 163, 75 से अधिक 229, 65 फीसदी से अधिक 290 विद्यार्थियों को नंबर मिला है.
ये हैं टॉपर
शशांक कुमार98.8 %
शालिनी राय 98.2 %
विजया लक्ष्मी 97.8 %
अवनी 97.6 %
सतीश पांडे 97.6 %
अर्णव 97.2 %
अर्पण 97.2 %
प्राचार्य ने कहा
प्राचार्य समरजीत जाना ने कहा कि पिछले वर्ष से रिजल्ट बहुत अच्छा हुआ है. इस सफलता का श्रेय विद्यार्थियों के अलावा शिक्षकों व माता-पिता को जाता है. उन्होंने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी.
सुरेंद्रनाथ सेंटेनरी स्कूल की इशिजा प्रियांशा 97़ 8 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल टॉपर बनी
सुरेंद्रनाथ सेंटेनरी स्कूल में 10वीं का रिजल्ट 97़ 6 प्रतिशत रहा़ इशिजा प्रियांशा 97़ 8 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल टॉपर बनी़ वहीं अर्चिता प्रियांश 97़ 6 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल की सेकेंड टॉपर बनी़ वेंकटेश मोदी और विदुषी जैन भी 97़ 6 अंक लाकर स्कूल के सेकेंड टॉपर बने़ अार्यन राज और स्वर्णदीप चटर्जी 96़ 8 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल के फोर्थ टाॅपर बने़ सागर हंसराज और तनमय बंका 96़ 6 प्रतिशत लाकर स्कूल के पांचवें स्थान पर रहे.
ये हैं टॉपर
इशिजा प्रयांशा 97़ 8 %
अर्चिता प्रियांश 97़ 6 %
वेंकटेश मोदी 97़ 6 %
वीदुषी जैन 97़ 6 %
अार्यन राज 96़ 8 %
स्वर्णदीप चटर्जी 96़ 8 %
सागर हंसराज 96़ 6 %
तन्मय बंका 96़ 6 %
टॉपर ने कहा
स्कूल टॉपर इशिजा प्रयांशा ने कहा कि अपने रिजल्ट से संतुष्ट हू़ं मेरी मेहनत के साथ-साथ सबने मेहनत की़ अपनी सफलता के लिए अपने शिक्षकों और परिवारवालों सभी को श्रेय देती हूं. आगे इंजीनियरिंग की पढ़ाई करनी है़
प्राचार्य ने कहा
स्कूल के रिजल्ट से बहुत खुश हू़ं बच्चों के साथ अभिभावक आैर शिक्षकों ने मेहनत की है़ इतना अच्छा रिजल्ट एक टीम वर्क से संभव हो पाया है़ मेरी ओर से बच्चों के साथ-साथ अभिभावकों और शिक्षकों को बहुत बधाई़
समिता सिन्हा, प्रिंसिपल, सुरेंद्रनाथ स्कूल
डीएवी बरियातू के 120 विद्यार्थियों को
90 प्रतिशत से ज्यादा मार्क्स मिले हैं
सीबीएसइ 10बीं की परीक्षा में 330 विद्यार्थी शामिल हुए थे. सभी सफल हुए. इनमें 120 विद्यार्थियों को 90 प्रतिशत व उससे ऊपर अंक मिले हैं. पांच लड़कियों व छह लड़कों को 97 से लेकर 98़ 4 प्रतिशत तक अंक मिले है़ं हर्ष कुमार 98़ 4 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल टॉपर बना.
साइंटिस्ट बनना चाहता है हर्ष
स्कूल टॉपर हर्ष नासा में साइंटिस्ट बनना चाहता है़ बरियातू के कुसुम विहार रोड निवासी व्यवसायी बैजनाथ प्रसाद का पुत्र हर्ष दो भाइयों में छोटा है़
ये हैं टॉपर
हर्ष कुमार 98़ 4%
श्रेया भारती 98़ 2%
अनुराज भाष्कर 98़ 0%
योगिता कुमारी 97़ 8%
आदित्या राज 97़ 6%
प्राचार्य ने कहा
इस बार स्कूल का रिजल्ट बेहतर रहा. शिक्षकों, बच्चों व अभिभावकों की मेहनत रंग लायी़ स्कूल का सक्सेस ग्राफ बढ़ा है़ सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाएं.
वीके सिंह, प्राचार्य
आइएएस बनना चाहती है टॉपर आयुषी
डीपीएस की टॉपर आयुषी सारंगी ने कहा कि वह आइआइटी करने के बाद सिविल सर्विसेज में जाना चाहती है. अपनी इस सफलता का श्रेय उन्होंने माता-पिता, शिक्षकों व चाचा को दिया. आयुषी ने बताया कि वह प्रतिदिन पांच से छह घंटे पढ़ाई करती थी. परीक्षा से दो माह पूर्व 8-10 घंटे तक पढ़ाई की. 10 की परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों के लिए कहा कि एनसीइआरटी की किताबें पढ़े सफलता अवश्य मिलेगी. वहीं आयूषी के पिता सुभाषिश कुमार सारंगी एजी ऑफिस में एसिस्टेंट एकाउंटेंट है. वहीं मां जयश्री सारंगी गृहिणी है.
प्राचार्य ने कहा
प्राचार्य डॉ राम सिंह ने कहा कि स्कूल की 10वीं कक्षा का रिजल्ट बहुत अच्छा हुआ है. यह पिछले वर्ष से और बेहतर हुआ है. स्कूल के 71 प्रतिशत बच्चों को 90 प्रतिशत से अधिक अंक मिला है.
ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के नवनीत 97.8 फीसदी अंक के साथ स्कूल टॉपर बने
ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. नवनीत सागर ने 97.8 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल टॉपर बने़ स्कूल के 82 बच्चों को 90 प्रतिशत से अधिक अंक मिले़ स्कूल के चेयरमैन डॉ एसबीपी मेहता ने सभी को बधाई दी़
प्राचार्य ने कहा
प्राचार्य सूरज शर्मा ने कहा विद्यार्थियों, अभिभावकों व शिक्षक शिक्षिकाओं को बधाई़ यह परीक्षा परिणाम सबके समेकित परिश्रम की देन है. बच्चों ने मेहनत के साथ अच्छे अंक प्राप्त किये है़ं
ये हैं टॉपर
नवनीत सागर 97.8 %
स्नेहा बर्मन 97.2 %
रोशन कुमार 97.2 %
रिया सागर 96.8 %
सार्थक कृष्णा 96.8 %
सुमित कुमार मुंडा 96.8 %
सोनी प्रिया 96.6 %
अमित कुमार 96.6 %
महफूज आलम 96.6 %
शुभम सोनी 96.6 %
डीएवी गांधीनगर के शुभम बने स्कूल टॉपर सभी विद्यार्थियों को मिली है सफलता
सीबीएसइ 10वीं की परीक्षा में डीएवी गांधीनगर के बच्चों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. इस वर्ष 10वीं की परीक्षा में 184 बच्चे शामिल हुए. इनमें शत प्रतिशत बच्चों ने सफलता पायी. 69 बच्चों को 90 प्रतिशत से अधिक अंक मिले. वहीं, 24 बच्चों ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किये.
टॉपर ने कहा
इंजीनियर बनने की इच्छा है. मेरी सफलता के पीछे मेरे दादा व पापा हैं. दादा खुद मुझे पढ़ाते थे.
शुभम ठाकुर, डीएवी पब्लिक स्कूल गांधीनगर
ये हैं टॉपर
शुभम ठाकुर98.8%
बुसरा अंजुम98.2%
ऋतु प्रिया98%
नंदिनी सिन्हा97.6%
सुहानी प्रिया97.6%
प्राचार्य ने कहा
परीक्षा में बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन किया है. यह छात्रों की मेहनत और शिक्षकों के सही मार्गदर्शन का नतीजा है़ सफल बच्चों को मेरी ओर से शुभकामनाएं.
एसके सिन्हा, प्राचार्य
डीएवी हेहल की अदिति सिन्हा 98.2% लाकर स्कूल टॉपर बनी
सीबीएसइ 10वीं की परीक्षा में डीएवी हेहल का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा. अदिति सिन्हा 98.2 फीसदी अंक लाकर स्कूल टॉपर बनी.
वहीं सान्या अंबष्ठ 97.6 फीसदी व ग्रेसी सिंह 97 फीसदी लाकर क्रमश: दूसरे व तीसरे स्थान पर रही. पहले तीन स्थान पर लड़कियां रहीं. विद्यालय के कुल 137 विद्यार्थियों को 90 फीसदी से अधिक अंक मिले हैं. 95 फीसदी व इससे अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों की संख्या 36 रही. टॉप 15 विद्यार्थियों में नौ छात्राएं व छह छात्र हैं. स्कूल से 471 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए थे. सभी उत्तीर्ण हुए.
ये हैं टॉपर
अदिति सिन्हा98.2%
सान्या अंबष्ठ97.6%
ग्रेसी सिंह97%
आर्यन राज96.6%
आशिष आनंद96.6%
प्राचार्य ने कहा
स्कूल का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा. विद्यार्थियों की मेहनत, शिक्षकों का मार्गदर्शन व अभिभावकों के सहयोग यह संभव हो पाया है. माता-पिता अपने बच्चों की योग्यता व रुचि के अनुसार विषय चयन करने में सहयोग करें, ताकि बच्चे चयनित विषय में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकें. आने वाले समय में स्कूल का रिजल्ट और बेहतर होगा.
एमके सिन्हा, प्राचार्य
सीबीएसइ 10वीं की परीक्षा में एसआर डीएवी पुंदाग के सभी विद्यार्थी सफल हुए
सीबीएसइ 10वीं की परीक्षा में एसआर डीएवी पुंदाग के सभी विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है. इस बार परीक्षा में 134 विद्यार्थी शामिल हुए थे. इनमें से 47 विद्यार्थियों को 90 प्रतिशत और उससे अधिक अंक प्राप्त हुए हैं. स्कूल की हर्षिता एक्का स्कूल टॉपर बनी है.
ये हैं टॉपर
हर्षिता एक्का 97.6%
आर्या जयंत 97.2%
बोधि कृष्णा 97%
तृषा सिंह 96.6%
आंचल कुमारी 96.2%
डीपीएस के प्रांशु सहाय को मिला 96.5% मार्क्स
डीपीएस के प्रांशु सहाय ने सीबीएसई 10वीं बोर्ड की परीक्षा में 96.5 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं. उसे अंग्रेजी में 99, गणित में 95, विज्ञान में 95, एसएसटी में 96 व आइटी में 96 प्रतिशत अंक मिले हैं. प्रांशु ने बताया कि वह इंजीनियर बनना चाहता है.
डीपीएस के सिद्धार्थ श्रेष्ठ को मिला 91 फीसदी अंक
डीपीएस के छात्र सिद्धार्थ श्रेष्ठ को सीबीएसइ 10वीं की परीक्षा में 91 फीसदी अंक मिले हैं. कॉमर्स संकाय से 12वीं कर व भविष्य में चार्टर्ड एकाउंटेंट बनना चाहता है.
डीएवी हेहल के अर्पित को 94.2%
डीएवी हेहल के छात्र अर्पित शंकर ने 94.2 प्रतिशत अंक हासिल किया है. अर्पित ने पांच विषयों में ए वन पोजिशनल ग्रेड (पीजी) प्राप्त किया है. साइंस और सोशल साइंस में 95-95 अंक अर्जित किया है. केजी से ही डीएवी में पढ़नेवाले अर्पित का सपना आइआइटी करने का है. पिता सुनील चौधरी और माता संतोषी चौधरी अपने पुत्र की सफलता से खुश हैं.
सीबीएसइ 10वीं रिजल्ट 2019
झूम उठा सारा जहां, अब हम छू लेंगे आसमां
सीबीएसइ 10वीं की परीक्षा में सफलता के बाद विद्यार्थियों ने जाहिर की खुशी, कहा : अब हुई नयी शुरुआत
ब्रिजफोर्ड स्कूल में परिणाम शत-प्रतिशत 96 विद्यार्थियों को 90% से अिधक अंक
ब्रिजफोर्ड स्कूल तुपुदाना के 10 वीं के विद्यार्थियों का परिणाम शत-प्रतिशत रहा़ स्कूल से 331 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. इनमें से 96 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किये है़ वहीं 310 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए़ प्रवीण राज 98.8 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल के टॉपर बने़ स्कूल की उप निदेशक प्रियंका जालान ने विद्यार्थियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी़ साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.
ये हैं टॉपर
अदिति प्रवीण राज 98.8 %
गिरीश लोढ़ा 98.4 %
अंकित कुमार 98.4 %
शक्ति प्रिया 97.8 %
अंकित कुमार 97.6 %
नेहा गुप्ता 97.6 %
तनिष्क तुलसी 97.4 %
बसंत मेहता 97.4 %
प्रगति अग्रवाल 97.4 %
प्राचार्या ने कहा
बच्चों व शिक्षकों को बधाई देती हूं कि उनकी मेहनत से सफलता मिली़ विद्यार्थी इसी तरह से सफलता हासिल करते रहे और स्कूल व राज्य का नाम रोशन करते रहे़
-सीमा चितलांगिया
कैंब्रियन पब्लिक स्कूल कांके का शानदार प्रदर्शन, शिवेश व संचय स्कूल टॉपर
सीबीएसइ 10वीं की परीक्षा में कैंब्रियन पब्लिक स्कूल कांके राेड के बच्चों का शानदार प्रदर्शन रहा. शिवेश देवघरिया व संचय कुमार 97 प्रतिशत अंक लाकर संयुक्त रूप से स्कूल टॉपर बने. वहीं, 96.2 प्रतिशत अंक अर्जित कर नीतीश कुमार विजय ने दूसरा स्थान प्राप्त किया.
ये हैं टॉपर
शिवेश देवघरिया97%
संचय कुमार97%
नीतीश कुमार विजय96.2%
अंश कुमार शर्मा96%
अभिषेक राज95.8%
प्राचार्या ने कहा
परीक्षाफल अच्छा रहा. संस्कृत, कंप्यूटर व मैथ्स में कई विद्यार्थियों ने शत-प्रतिशत अंक प्राप्त किये है. यह परिणाम छात्रों की मेहनत व और शिक्षकों के सही मार्गदर्शन का नतीजा है.
-नीता पांडेय
केराली स्कूल से 193 विद्यार्थी परीक्षा में हुए शामिल, सभी ने सफलता प्राप्त की
केराली स्कूल सेक्टर दो के 10वीं का परिणाम शत प्रतिशत रहा़ 193 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए, सभी का परिणाम शत प्रतिशत रहा़ इसमें 61 विद्यार्थी 90 प्रतिशत से अधिक अंक के साथ उत्तीर्ण हुए़ इसमें कृतिका सिंह और आकृति राज संयुक्त रूप से 96.6 प्रतिशत अंक के साथ स्कूल टॉपर बनी़
ये हैं टॉपर
कृतिका सिंह96.6 %
आकृति राज96.6 %
चाहत मुकुंद96.2 %
आदित्य आर्या95.8 %
पीयूष राज95.8 %
शशांक गुप्ता95.8 %
आयुषी95.6 %
आर्ची वर्णवाल95.4 %
अवि अबंष्ट95.4 %
कुंतल सुमन95.4 %
अक्षत राज95.4 %
पीयुष कुमार95.4 %
बच्चों की मेहनत और शिक्षकों के सपोर्ट से संभव हुआ है. इस बार का परिणाम शत प्रतिशत रहा. बच्चों ने कड़ी मेहनत के साथ अपनी प्रतिभा का परचम लहराया़
-जेकब सीजे, प्राचार्य
फिरायालाल पब्लिक स्कूल के 101 विद्यार्थियों में 11 को 90 फीसदी अंक
फिरायालाल पब्लिक स्कूल के 10 वीं का परिणाम शत प्रतिशत रहा़ परीक्षा में 101 विद्यार्थी शामिल हुए़ इनमें 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले 11 विद्यार्थी, 85-90 प्रतिशत अंक लाने वाले 16 विद्यार्थी और 80-85 प्रतिशत अंक लाने वाले 15 विद्यार्थी है़ स्कूल के 42 बच्चे 80 प्रतिशत से अधिक अंक लाये है़ सोनाली रंजन 97 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल टॉपर बनी़ इससे पहले रिजल्ट को लेकर छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह दिखा.
ये हैं टॉपर
सोनाली रंजन 97%
मुस्कान खानम 94%
आदित्य सिन्हा 93.4%
अलविया जामिल 92.4%
अनिमा मुंडा 91%
फरहान आतिफ 90.4%
मो अलि हसन 90%
रिसी होरा 90%
रितेश पटेल 90 %
कुशाग्र अंशु 90 %
प्राचार्य ने कहा
सभी विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों को बधाई. बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के पीछे सभी शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान है़ हमेशा कुछ अच्छा करने के लिए सकारात्मक सोच का होना बहुत जरूरी है़
-नीरज कुमार सिन्हा
दीक्षा राज बनी सरला बिरला की टॉपर, 97 प्रतिशत अंक मिले
सरला बिरला पब्लिक स्कूल की दीक्षा राज 97 प्रतिशत अंकों के साथ स्कूल की टॉपर बनी है. स्कूल से कुल 129 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. इसमें से 47 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये हैं. रिजल्ट निकलने के पहले विद्यार्थियों की उत्सुकता साफ देखी जा सकती थी.
ये हैं टॉपर
दीक्षा राज97 %
मिहिका अग्रवाल96.8 %
आदित्य रंजन96.6 %
प्रियांशी रौशन96.2 %
आदर्श वर्मा96 %
प्राचार्य ने कहा
स्कूल की प्राचार्या परमजीत कौर ने कहा कि दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों का बेहद उत्साहजनक परिणाम लगन, धैर्य एवं मेहनत का प्रतिफल है. कठिन परिश्रम का कोई विकल्प नहीं होता है. उन्होंने सफल छात्र–छात्रओं को बधाई दी.
लाला लाजपत राय के मृत्युंजय तिवारी पहले स्थान पर रहे, 96 फीसदी अंक मिले
लाला लाजपत राय बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल पुंदाग में मृत्युंजय तिवारी पहले स्थान पर रहे. उन्हें 96.4 प्रतिशत अंक मिले हैं. मृत्युंजय को गणित में 99, विज्ञान में 97 और सामाजिक विज्ञान में 98 अंक मिले हैं . विद्यालय से सभी 190 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल रहे़
ये हैं टॉपर
मृत्युंजय तिवारी 96.4%
वासुदेव कुमार 94.4%
सुमित प्रमाणिक 93.2%
शुभम कुमार 90%
मेहर कुमार पासवान 88.4 %
प्राचार्य ने कहा
स्कूल के बेहतर रिजल्ट के लिए सभी को बधाई दी है . उन्होंने कहा कि आगे इससे भी बेहतर परिणाम होगा . उन्होंने सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की.
-पीके ठाकुर
टेंडर हर्ट स्कूल का रिजल्ट का शत-प्रतिशत स्वर्णदीप और आदित्य स्कूल टॉपर बने
सीबीएसइ 10वीं की परीक्षा में टेंडर हर्ट स्कूल का परिणाम शत प्रतिशत रहा. 98 प्रतिशत अंक लाकर स्वर्णदीप सहाय व आदित्य देव पांडेय विद्यालय के टॉपर बने. विद्यालय से कुल 323 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. सभी सफल रहे. 88 छात्रों को 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त हुए. आठ विद्यार्थियों को 97 प्रतिशत अंक व आठ विद्यार्थियों को 96 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए.
टॉप फोर
स्वर्णदीप सहाय व आदित्य देव पांडेय 98%
रिंकू दत्ता, राहुल पाठक , ज्ञान रंजन शर्मा ,निधि शर्मा, अनामिका , सचिन चंद्रा, शुभम झा 97%
अलविया नाज, अनिकेत आर्यन, हर्ष कुमार अग्रवाल, शौर्य रंजन , शशांक कुमार, स्नेहा कुमारी, स्वास्तिका सोनी, उत्कर्ष राज 96%
आयुषी , अदिति अंशुमन, दिशांक, कौशिक, खुशी कुमारी, खुशी सिंह, लाल अंकित, सान्या, सौरभ राय , शालिनी , स्वाति प्रिया, उज्ज्वल व यामिनी 95% जिन्हें शत प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ .
प्राचार्या ने कहा
स्कूल के बेहतर परिणाम के लिए सभी को बधाई. सभी की मेहनत से बेहतर रिजल्ट संभव हो सका है. आनेवाले सालों में इससे भी बेहतर रिजल्ट करने की कोशिश की जायेगी.
-गार्गी मंजू
विद्या विकास प स्कूल के सभी छात्र सफल
विद्या विकास पब्लिक स्कूल 10वीं के चौथे बैच का परिणाम शत प्रतिशत रहा़ स्कूल के 37 विद्यार्थियों ने शत प्रतिशत सफलता हासिल की है. 37 विद्यार्थियों में चार विद्यार्थी 90 प्रतिशत से अधिक अंक के साथ उत्तीर्ण हुए़ 11 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किया है.
10वीं के परीक्षाफल चार वर्षों से बेहतर हो रहा है़ आनेवाले भविष्य में और बेहतर रिजल्ट होगा़ इस परिणाम के लिए अभिभावकों व शिक्षकों को बधाई देता हूं.
-राजन वर्गिस
ये हैं टॉपर
आशी रानी 94.4 %
नीता कुमारी92.8 %
अमन कुमार91.4 %
शिखर सिन्हा90 %
रोहन राज87 %
चेतना कुमारी86.4 %
शुभम सिंह86 %
करण कुमार85.4 %
पल्लवी कुमारी85.2 %
स्वाति कुमारी85.2 %
विकास महतो डीएवी नंदराज के टॉपर बने स्कूल का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा
बरियातू स्थित डीएवी नंदराज पब्लिक स्कूल के विकास कुमार महतो टॉपर रहे. विकास को 96 फीसदी अंक प्राप्त हुआ है. स्कूल से इस बार 235 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे, जिसमें सभी पास हुए है. 20 विद्यार्थियों ने 90 से 96 फीसदी अंक प्राप्त किया है.
ये हैं टॉपर
विकास 96%
प्रियंका सोय 95.8%
गौरव कुमार 95.8%
अनिकेत राज व ज्याेति 95%
अनन्या राज 95.8%
प्राचार्या ने कहा
स्कूल का रिजल्ट बेहतर रहा है. यह बच्चों की कड़ी मेहनत व शिक्षकों के सही मार्गदर्शन का परिणाम है. सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाएं.
-स्वेता मलानी
विवेकानंद स्कूल के विद्यार्थियों ने परीक्षा में किये काफी बेहतर प्रदर्शन
विवेकानंद विद्या मंदिर का परिणाम अच्छा रहा़ स्कूल के 173 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए़ इनमें रिया सिंह 97.1 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल टॉपर बनी़ 18 प्रतिशत विद्यार्थी 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये़ स्कूल के प्रबंधन समिति के अध्यक्ष काशी नाथ मुखर्जी ने अच्छे परिणाम के लिए सभी को बधाई दी़
ये हैं टॉपर
रिया सिंह 97.1 %
आदिल अंसारी 96.8 %
कृति कुारी 96.4 %
अविनाश रंजन तिवारी 96.2 %
बालाजी 96.2 %
आकृति राज को मिला 96 प्रतिशत अंक
संत माइकल स्कूल की आकृति राज को 10 वीं बोर्ड परीक्षा में 96 प्रतिशत अंक मिले है़ आकृति ने कहा कि यह सफलता माता पिता और शिक्षकों के सहयोग से मिली है़ इस सफलता को आगे भी बरकरार रखना है़ मेरा सपना इंजीनियर बनना है़
टॉरियन के 77% विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से पास
सीबीएसइ 10वीं की परीक्षा में टॉरियन वर्ल्ड स्कूल का रिजल्ट बेहतर रहा. स्कूल के 77% विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं. 93% अंक प्राप्त कर हर्षित सक्सेना टॉपर बने.
मनन के 114 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से पास
स्कूल के विद्यार्थियों ने 10वीं बोर्ड में शतप्रतिशत सफलता हासिल की है. स्कूल के 192 विद्यार्थी 10वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे. इनमें से 114 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से सफल हुए है. इदनमें से 36 विद्यार्थी ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किय है. वहीं 57 छात्र-छात्राओं ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किया है.
ये हैं टॉपर
किंग प्रिंस गुप्ता 98.4 %
अंश कुमार गुप्ता 96 %
पूजा पांडेय 95.6 %
बंकिता कुमारी 95.4 %
बार्बी 95.4 %
लेडी केसी राय का परिणाम शत-प्रतिशत
लेडी केसी राय के 10वीं का परिणाम शत प्रतिशत रहा़ अंकित कुमार सोनी 97.4 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल टॉपर बने़ परीक्षा में 119 विद्यार्थी शामिल हुए और सभी ने सफलता हासिल की़
संत माइकल के सौम्यजीत का बेहतर प्रदर्शन
रांची : संत माइकल स्कूल के विद्यार्थियों का सीबीएसइ 10वीं की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन रहा है. विद्यालय के सौम्यजीत सिंह 96.6 प्रतिशत अंक के साथ विद्यालय के तीसरे टॉपर रहे.
ऋषिका का बेहतर प्रदर्शन
मनन विद्या की ऋषिका गुप्ता को कुल 88.20 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है. ऋषिका को हिंदी में 72, अंग्रेजी में 74, गणित में 53, साइंस में 75 और सामान्य विज्ञान में 67 अंक प्राप्त हुए हैं.
सफायर स्कूल के सभी छात्र रहे सफल
सीबीएसइ 10वीं बोर्ड की परीक्षा में सफायर इंटरनेशनल स्कूल का रिजल्ट बेहतर रहा. स्कूल से 25 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे, जिसमें सभी सफल रहे. स्कूल की उत्कर्षिता 89.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल की टॉपर बनी. स्कूल की ओर से सफल विद्यार्थियों को बधाई दी गयी. विद्यार्थियों को प्राचार्य ने उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामना भी दी.