स्वास्थ्य मंत्री ने 70 करोड़ की चार योजनाओं का किया शिलान्यास
रांची: आंखों की बीमारी के लिए क्षेत्रीय नेत्र संस्थान राज्य के मरीजों के लिए उपयोगी साबित होगा. राज्य के मरीजों को उत्तर भारत एवं महानगर में जाने की जरूरत नहीं होगी. क्षेत्रीय नेत्र संस्थान का शिलान्यास करते हुए स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह ने ये बातें कहीं. इसके साथ ही उन्होंने चार योजनाओं का शिलान्यास […]
रांची: आंखों की बीमारी के लिए क्षेत्रीय नेत्र संस्थान राज्य के मरीजों के लिए उपयोगी साबित होगा. राज्य के मरीजों को उत्तर भारत एवं महानगर में जाने की जरूरत नहीं होगी. क्षेत्रीय नेत्र संस्थान का शिलान्यास करते हुए स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह ने ये बातें कहीं. इसके साथ ही उन्होंने चार योजनाओं का शिलान्यास किया. उन्होंने कहा कि रिम्स नियमावली को अगले कैबिनेट में लायी जायेगी.
इससे रिम्स की सभी समस्याएं दूर हो जायेंगी. विभागाध्यक्ष एवं डीन डॉ एसएन चौधरी ने कहा कि उनका यह सपना था कि नेत्र संस्थान का अपना भवन हो.
संयुक्त सचिव डॉ बीके मिश्र ने कहा कि वह रिम्स को आगे लाने के लिए हमेशा तैयार है. निदेशक डॉ एसके चौधरी ने कहा कि यह रिम्स के विकास में मील का पत्थर साबित होगा. कार्यक्रम का संचालन डॉ शीतल मलुआ ने किया. मौके पर रिम्स के चिकित्सक, कर्मचारी एवं नर्सिग स्टाफ के अलावा अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे.
नर्सिग कॉलेज के लिए मंत्री से गुहार
नर्सिग कॉलेज की प्राचार्या ममता टोप्पो ने स्वास्थ्य मंत्री से कॉलेज की मान्यता के लिए मंत्री से फैकल्टी बढ़ाने के लिए आग्रह किया. उन्होंने कहा कि इंडियन नर्सिग काउंसिल बार-बार यह निर्देश दे रही है कि फैकल्टी को पूरा करे. मंत्री जी ने शीघ्र कमियों को दूर करने का आश्वासन दिया.