आइआइटी खड़गपुर में होगा क्षितिज

रांची. अगले वर्ष 30 जनवरी से दो फरवरी तक आइआइटी खड़गपुर में टेक्नो प्रबंधन उत्सव क्षितिज का आयोजन किया जायेगा. यह एशिया का सबसे बड़ा टेक्नो उत्सव है. इस उत्सव में अतिथि व्याख्यान, कार्यशाला, प्रदर्शनी और कई प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी. उत्सव के दौरान ऑनलाइन प्रतियोगिताएं भी होती हैं. इसमें रेलिक हंटर, वूड स्टॉक फोरेक्स और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2014 12:55 PM

रांची. अगले वर्ष 30 जनवरी से दो फरवरी तक आइआइटी खड़गपुर में टेक्नो प्रबंधन उत्सव क्षितिज का आयोजन किया जायेगा. यह एशिया का सबसे बड़ा टेक्नो उत्सव है.

इस उत्सव में अतिथि व्याख्यान, कार्यशाला, प्रदर्शनी और कई प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी. उत्सव के दौरान ऑनलाइन प्रतियोगिताएं भी होती हैं. इसमें रेलिक हंटर, वूड स्टॉक फोरेक्स और अन्य प्रतियोगिताएं शामिल हैं. पूर्व

में आयोजित कार्यक्रम में नवाजुद्दीन सिद्दीकी, नसीरुद्दीन शाह, अजय भट्ट, अमिताभ घोष जैसी हस्तियां शामिल हुई हैं. 2014 में नाओ रोबोट, टचवाल, पेपर टैब आदि नवीनतम प्रदर्शनियां आयोजित की गयी हैं. क्षितिज के बारे में फेसबुक पर 666.‘3A.्रल्ल पर जानकारी दी जा रही है. इसमें भाग लेने के लिए इसी वेब साइट पर प्रतियोगियों को रजिस्टर करना होगा. आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रो भार्गव मोइत्र बनाये गये हैं. प्रो डीके नंदा, प्रो के भट्टाचार्य सह अध्यक्ष बनाये गये हैं. संयोजक इंदुकला और रविजेता वर्मा हैं.

Next Article

Exit mobile version