रांची : शांतिदूत श्री देवकी नंदन ठाकुर जी महाराज के सान्निध्य में हरमू मैदान में 11 से 18 मई तक श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन विश्व शांति सेवा चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा किया जा रहा है.
मीडिया प्रभारी प्रमोद सारस्वत ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा आयोजन की तैयारियां हरमू मैदान में जोरशोर से की जा रही है. कथा स्थल स्थित हरमू मैदान में 30 हजार स्क्वायर फीट का विशाल वाटरप्रूफ पंडाल बनाया जा रहा है, जिसमें 10 हजार से अधिक लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी. पंडाल में चार बड़ी एलइडी स्क्रीन लगायी जा रही है, जिसमें लोग कथावाचक को सामने से देख सकेंगे.
कथा का समय दिन के 3.30 बजे से सात बजे तक रखा गया है. कार्यक्रम के आयोजन में अनिल सिन्हा, श्याम गोयल, दीपक सरावगी, किशन डालमिया, इंद्रजीत यादव, अरुण झा, रामचंद्र जायसवाल, गोपाल सोनी, सर्वेश जायसवाल, आलोक सिंह, मनोज कुमार, अमित आदि सदस्य लगे हुए हैं.