15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : दूसरे चरण में 65.99 प्रतिशत मतदान, सबसे ज्यादा 69.11 फीसदी वोट खूंटी में

रांची : झारखंड में दूसरे चरण (भारत निर्वाचन आयोग का पंचम चरण) में कोडरमा , हजारीबाग, रांची और खूंटी लोकसभा सीट के लिए 6 मई को हुए मतदान में 65.99 फीसदी मतदाताओं (अपडेटेड आंकड़ा) ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. कोडरमा में 66.68, हजारीबाग में 64.83, रांची में 64.40 और खूंटी में 69.11 प्रतिशत मतदान […]

रांची : झारखंड में दूसरे चरण (भारत निर्वाचन आयोग का पंचम चरण) में कोडरमा , हजारीबाग, रांची और खूंटी लोकसभा सीट के लिए 6 मई को हुए मतदान में 65.99 फीसदी मतदाताओं (अपडेटेड आंकड़ा) ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. कोडरमा में 66.68, हजारीबाग में 64.83, रांची में 64.40 और खूंटी में 69.11 प्रतिशत मतदान हुआ.

कोडरमा में कुल 18,12,085 मतदाताओं में से 12,08,251 ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. इसमें कुल पुरुष मतदाता 9,58,523 में से 5,94,572 और कुल महिला मतदाता 8,53,546 में से 6,13,674 ने अपने मत डाले. हजारीबाग में कुल 16,64,476 मतदाताओं में से 10,79,006 ने मत डाले. इसमें कुल पुरुष मतदाता 8,84,348 में से 5,52,379 और कुल महिला मतदाता 7,80,116 में से 5,26,626 ने अपने मत डाले.

रांची में कुल 19,10,955 मतदाताओं में से 12,30,662 ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. इसमें कुल पुरुष मतदाता 9,98,392 में से 6,41,553 और कुल महिला मतदाता 912510 में से 5,89,104 ने अपने मत डाले. खूंटी में कुल 11,99,512 मतदाताओं में से 8,28,961 ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. इसमें कुल पुरुष मतदाता 6,01,003 में से 4,10,299 और कुल महिला मतदाता 5,98,506 में से 4,18,662 ने मत डाले.

इस तरह इन चार सीटों के लिए कुल 6,58,7028 मतदाताओं में से 43,46,880 ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. इसमें कुल 34,42,266 पुरुष मतदाताओं में से 21,98,803 और कुल 31,44,678 महिला मतदाताओं में से 21,48,066 ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें