रांची : वो तो अकेला कमानेवाला था अब उसके बच्चों का क्या होगा

बुधवार रात अहबाब की हुई थी हत्या, पिता अलीजान ने कहा रांची : हरमू के इमली चौक के समीप रहनेवाले मो अहबाब खान को बुधवार की रात गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी़ वह घर का इकलौता पुत्र था़ एक निजी स्कूल के बस में खलासी के साथ-साथ टेलरिंग का भी काम करता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2019 9:16 AM
बुधवार रात अहबाब की हुई थी हत्या, पिता अलीजान ने कहा
रांची : हरमू के इमली चौक के समीप रहनेवाले मो अहबाब खान को बुधवार की रात गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी़ वह घर का इकलौता पुत्र था़
एक निजी स्कूल के बस में खलासी के साथ-साथ टेलरिंग का भी काम करता था़ उसके पिता मो अलीजान की इमली चौक में मसजिद के समीप टेलर की दुकान है़ लेकिन वह बीमार रहने के कारण दुकान पर नहीं बैठ पाते थे़ अहबाब ही घर का सहारा था़ उसकी मौत के बाद माता-पिता, दो बच्चे और गर्भवती पत्नी के पालन पोषण की चिंता घरवालों को सता रही है़ अलीजान का कहना है कि मेरे बेटे ने हत्यारों का क्या बिगाड़ा था. वह तो विवाद खत्म कराकर दोस्तों को आपस में मिलाने का प्रयास कर रहा था़ उसी दौरान उसे गोली मार दी गयी़
अब उसके बच्चों को पालन-पोषण कौन करेगा़ कानून हत्यारे को सजा दे या नहीं दे, ऊपर वाला अवश्य सजा देगा़ जिस प्रकार मेरे बेटे की उसने हत्या की है़ उसके पुत्र को भी ऊपर वाला उससे छिन लेगा़ बोलते-बोलते वह रोने लगते थे़ उनको रोता देख आसपास का माहौल गमगीन हो गया़ जब अहबाब का जनाजा उठा तो मुहल्ले के हर शख्स की आंखें नम हो गयी थीं. इधर घटना के बाद गुरुवार की सुबह काफी हंगामा होने के कारण इमली चौक पर काफी संख्या में फोर्स को तैनात कर दिया गया था़ थाना प्रभारी भी समय-समय पर वहां का जायजा ले रहे थे़
ठेकेदार धर्मेंद्र व जेवर व्यवसायी शशि पर प्राथमिकी दर्ज : अहबाब की हत्या का आरोप हरमू निवासी धर्मेंद्र सिंह और शशि कुमार पर लगाते हुए रिश्ते में अहबाब के दामाद असफाक अंसारी ने अरगोड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है़ धर्मेंद्र सिंह ठेकेदारी करता है,जबकि सहजानंद चौक के पास शशि की जेवर की दुकान है़
असफाक ने प्राथमिकी में लिखा है धर्मेंद्र सिंह, शशि व एक अन्य युवक के बीच खाने-पीने के बाद झगड़ा कर रहे थे़ उसी दौरान अहबाब बीच-बचाव करने पहुंचा तो धर्मेंद्र सिंह ने उसे गोली मार दी़ गोली उसके सीने में बायीं ओर मारी गयी, जो दाहिने तरफ जाकर फंस गयी थी़ पुलिस आरोपियों की तलाश में छापामारी कर रही है़

Next Article

Exit mobile version