रांची : महागठबंधन की कोई नैतिकता नहीं : राकेश
रांची : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ विचारक और राज्यसभा सदस्य राकेश सिन्हा ने कहा कि महागठबंधन की कोई नैतिकता नहीं है. इनका न कोई न्यूनतम कार्यक्रम है और न ही विकास का कोई विजन. जिसे जब मन करेगा, तब अलग हो जायेगा. श्री सिन्हा शुक्रवार को प्रेस से बात कर रहे थे. श्री सिन्हा […]
रांची : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ विचारक और राज्यसभा सदस्य राकेश सिन्हा ने कहा कि महागठबंधन की कोई नैतिकता नहीं है. इनका न कोई न्यूनतम कार्यक्रम है और न ही विकास का कोई विजन. जिसे जब मन करेगा, तब अलग हो जायेगा. श्री सिन्हा शुक्रवार को प्रेस से बात कर रहे थे.
श्री सिन्हा ने कहा कि पूरे देश में महागठबंधन में शामिल दलों का एक ही हाल है. वे विकास नहीं, बल्कि परिवारवाद की रक्षा के लिए एक होकर चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में एक बड़ा अंतर है. 14 में मोदी लहर शहर से गांव की ओर थी जबकि इस बार गांव से शहर की ओर है.