रांची : आज से मिल सकती है गर्मी से राहत, बारिश का अनुमान
रांची : मौसम विभाग ने रविवार से मौसम में बदलाव का संकेत दिया है. विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक, 12 से लेकर 15 मई तक करीब-करीब पूरे राज्य में आकाश में बादल छाये रह सकते हैं. कहीं-कहीं गरज के साथ बारिश भी हो सकती है. इससे गर्मी से लोगों को राहत मिल […]
रांची : मौसम विभाग ने रविवार से मौसम में बदलाव का संकेत दिया है. विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक, 12 से लेकर 15 मई तक करीब-करीब पूरे राज्य में आकाश में बादल छाये रह सकते हैं. कहीं-कहीं गरज के साथ बारिश भी हो सकती है. इससे गर्मी से लोगों को राहत मिल सकती है. रविवार को राजधानी का तापमान 40.7 डिग्री सेसि दर्ज किया गया.
ज्ञात हो कि लगातार 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक तापमान होने के कारण जनजीवन प्रभावित है. राज्य के करीब सभी जिलों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से पार है. डालटनगंज और जमशेदपुर का तो अधिकतम तापमान क्रमश: 43 और 42 डिग्री सेसि तक पहुंच गया.
राजधानी का अधिकतम तापमान भी औसत से करीब चार डिग्री सेसि अधिक चल रहा है. विभाग का मानना है कि रविवार से मौसम का मिजाज बदलने के बाद अधिकतम तापमान गिर सकता है. अधिकतम तापमान 38 और 39 डिग्री सेसि के बीच रह सकता है. 15 मई के बाद आकाश साफ होने लगेगा, इसके बाद तापमान एक बार फिर से चढ़ने की उम्मीद है.