रांची जिला के नौ बूथों पर हुआ 90 प्रतिशत से अधिक मतदान, खिजरी विस के एक बूथ पर हुई सौ फीसदी वोटिंग

रांची : रांची लोकसभा चुनाव के लिए छह मई को हुए मतदान में कई चौंकानेवाले तथ्य सामने आये हैं. इस लोकसभा चुनाव में कुल 2376 मतदान केंद्र में अकेले खिजरी विधानसभा क्षेत्र का एक बूथ है, जहां सभी मतदाताअों ने अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए सौ प्रतिशत मतदान किया है. जिला प्रशासन के पास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2019 8:15 AM
रांची : रांची लोकसभा चुनाव के लिए छह मई को हुए मतदान में कई चौंकानेवाले तथ्य सामने आये हैं. इस लोकसभा चुनाव में कुल 2376 मतदान केंद्र में अकेले खिजरी विधानसभा क्षेत्र का एक बूथ है, जहां सभी मतदाताअों ने अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए सौ प्रतिशत मतदान किया है.
जिला प्रशासन के पास उपलब्ध रिकाॅर्ड के मुताबिक खिजरी विधानसभा के मतदान केंद्र संख्या 295 (राजकीय मध्य विद्यालय हुडगिदाग) में वहां के सभी मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया है. इस केंद्र पर मतदाताओं की संख्या 894 है. इनमें 458 पुरुष व 436 महिला मतदाता हैं. इसके अलावा रांची लोकसभा के नौ ऐसे मतदान केंद्र चिह्नित किये गये हैं, जहां 90 प्रतिशत से अधिक वोटिंग हुई है.
हटिया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत राजकीय मध्य विद्यालय तिगरा (बूथ संख्या 62) पर 91.86 प्रतिशत मतदान किया गया. यहां 639 मतदाताओं में से 315 पुरुष व 272 महिला मतदाता हैं. इसी प्रकार ईचागढ़ के तीन मतदान केंद्रों पर 90 प्रतिशत से अधिक मतदान किया गया है.
इनमें प्राथमिक विद्यालय बोडा (बूथ संख्या 60) पर 93.80 प्रतिशत मतदान हुआ है. इस केंद्र पर कुल 500 मतदाताओं में 257 पुरुष व 212 महिला मतदाता हैं. उत्क्रमित मध्य विद्यालय पालगम (बूथ संख्या 234) पर 91.03 प्रतिशत मतदान हुआ. यहां 379 मतदाताओं में से 175 पुरुष व 170 महिला मतदाता हैं. मध्य विद्यालय खूंटी पश्चिमी (बूथ संख्या 240) पर 91.41 प्रतिशत मतदान हुआ.
यहां 326 मतदाताओं में से 156 पुरुष व 142 महिला मतदाता हैं. इसी प्रकार खिजरी के तीन मतदान केंद्रों पर 90 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ. इनमें राजकीय मध्य विद्यालय मनातू (बूथ संख्या 85) पर 91.35 प्रतिशत मतदान हुआ. यहां 347 मतदाताओं में से 160 पुरुष व 157 महिला मतदाता हैं. राजकीय उच्च मध्य विद्यालय सिमलिया (बूथ संख्या 135) पर 90.58 प्रतिशत मतदान हुआ.
यहां 382 मतदाताओं में से 172 पुरुष व 174 महिला मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया है. इसी प्रकार कांके विधानसभा क्षेत्र के दो मतदान केंद्रों पर 90 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया है. प्राथमिक विद्यालय काशी टोला हिसरी (बूथ संख्या 137) पर 91.86 प्रतिशत मतदान हुआ. यहां 971 मतदाताओं में से 459 पुरुष व 433 महिला मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया है. आंगनबाड़ी केंद्र बसरी स्थित बूथ संख्या 138 पर 91.77 प्रतिशत मतदान हुआ. यहां 571 मतदाताओं में से 278 पुरुष व 246 महिला मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया है.
रांची विधानसभा क्षेत्र में 380 मतदान केंद्र पर 80 प्रतिशत से अधिक मतदान हुए. सबसे अधिक ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के 337 में से 137 मतदान केंद्रों पर 80 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ. सिल्ली के 278 बूथों में से 40, खिजरी के 413 बूथों में से 85, हटिया के 495 बूथों में से 44 तथा कांके के 483 बूथों में से 74 बूथों पर 80 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ.
रांची विधानसभा क्षेत्र में 380 मतदान केंद्रों पर 80 फीसदी से अधिक मतदान
रांची विधानसभा में डेढ़ लाख लोगों ने वोट नहीं दिया
इस चुनाव में रांची विधानसभा क्षेत्र में लगभग डेढ़ लाख लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं किया. रांची में महज 54.33 प्रतिशत मतदान हुआ. इस क्षेत्र में कुल मतदाता 326909 हैं, जिनमें सिर्फ 177605 लोगों ने अपने मत का प्रयोग किया. इस तरह एक लाख 49 हजार 304 लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं किया. रांची लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत पांच विधानसभा क्षेत्र में कई बूथ पर 80 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ. रांची विधानसभा क्षेत्र में नौ ऐसे मतदान केंद्र थे, जहां 70 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ.
तीन मतदान केंद्रों पर 10 प्रतिशत से भी कम मतदान
कांके विधानसभा क्षेत्र के 438 बूथों में तीन मतदान केंद्रों में 10 प्रतिशत से भी कम मतदान हुआ. कांके के बूथ संख्या 302 में 08.06 प्रतिशत, 303 में 06.4 प्रतिशत तथा बूथ संख्या 304 में 05.28 प्रतिशत मतदान हुआ.

Next Article

Exit mobile version