रांची : डीएसपीएमयू में 85 प्रतिशत पदों पर झारखंड के छात्रों का नामांकन
विवि से स्नातक पास वाले को मिलेगा अंक में दस फीसदी का वेटेज रांची : डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में कुल सीट के 85 फीसदी पदों पर झारखंड के विद्यार्थियों का नामांकन लिया जायेगा. विश्वविद्यालय में 15 फीसदी पद सभी के लिए खुला रखा गया है. विश्वविद्यालय ने अपनी नयी नामांकन पॉलिसी में इसका […]
विवि से स्नातक पास वाले को मिलेगा अंक में दस फीसदी का वेटेज
रांची : डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में कुल सीट के 85 फीसदी पदों पर झारखंड के विद्यार्थियों का नामांकन लिया जायेगा. विश्वविद्यालय में 15 फीसदी पद सभी के लिए खुला रखा गया है. विश्वविद्यालय ने अपनी नयी नामांकन पॉलिसी में इसका प्रावधान किया है. नामांकन पॉलिसी में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय से स्नातक पास करने वाले विद्यार्थियों को स्नातकोत्तर में नामांकन के समय अंक में दस फीसदी का वेटेज देने का भी निर्णय लिया गया है.
नामांकन में विश्वविद्यालय के शिक्षक व कर्मी के बच्चे को भी वेटेज दिया जायेगा. इसके अलावा एनएसएस व एनसीसी के कैडेट को भी नामांकन में वेटेज दिया जायेगा. वर्तमान शैक्षणिक सत्र से इसे लागू कर दिया गया है.
60 फीसद पद हुए आरक्षित : विश्वविद्यालय में नामांकन को लेकर आरक्षण की सीमा भी तय कर दी गयी है. गरीब सवर्णों को दस फीसदी आरक्षण के बाद अब विवि में 60 फीसदी पद आरक्षित हो गया है. नामांकन में दिव्यांग श्रेणी के विद्यार्थी को पांच फीसदी क्षैतिज आरक्षण दिया जायेगा.
शहीद के बच्चों को तीन फीसदी आरक्षण के लिए अलग से सीट का प्रावधान है. विश्वविद्यालय में अनुसूचित जनजाति के लिए 26 फीसदी, अनुसूचित जाति के लिए दस फीसदी, अति पिछड़ा वर्ग को आठ फीसदी, बीसी को छह फीसदी व गरीब सवर्ण को दस फीसदी का आरक्षण दिया जायेगा.
किसी एक आरक्षित कोटि के विद्यार्थी नहीं मिलने पर उस पद पर पहले दूसरे कोटि के आरक्षित विद्यार्थियों को नामांकन में प्राथमिकता दी जायेगी. नामांकन के लिए अगर आरक्षित कोटि के विद्यार्थी नहीं मिलते हैं तो अंत में उसे अनारक्षित कोटि के विद्यार्थियों से भर दिया जायेगा. विश्वविद्यालय ने नयी नामांकन पॉलिसी से संबंधित अधिसूचना जारी कर दी.
विश्वविद्यालय में चल रही नामांकन प्रक्रिया : डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में स्नातक व स्नातकोत्तर के विषयों में नामांकन के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. विश्वविद्यालय में नामांकन के लिए फॉर्म ऑनलाइन दिया जा रहा है.
विश्वविद्यालय में स्नातक व स्नातकोत्तर के सामान्य विषयों में नामांकन प्राप्तांक के आधार पर लिया जायेगा, जबकि कई वोकेशनल विषय में नामांकन के लिए विश्वविद्यालय में प्रवेश परीक्षा ली जायेगी. नामांकन फॉर्म 31 मई तक जमा लिया जायेगा. विश्वविद्यालय में इस वर्ष नौ नये वोकेशनल कोर्स की पढ़ाई शुरू करने का निर्णय लिया गया है.
सैनिक कल्याण बोर्ड ने सराहना की : विश्वविद्यालय में नामांकन में शहीद के बच्चों के लिए तीन फीसदी पद आरक्षित करने की जिला सैनिक कल्याण बोर्ड ने सराहना की है.
इस संबंध में बोर्ड के सहायक निदेशक ने विश्वविद्यालय के कुलपति को पत्र लिखा है. उन्होंने विश्वविद्यालय से इस संबंध में जारी अधिसूचना की कॉपी उपलब्ध कराने का आग्रह किया है. बोर्ड की ओर से दूसरे विश्वविद्यालय से भी इसे लागू करने का आग्रह किया जायेगा. इस मामले में बोर्ड गंभीर है.