पहली बार जनशताब्दी के यात्रियों को बस से बोर्डिंग स्टेशन तक भेजेगा रांची रेल मंडल
आज पावर ब्लॉक के कारण रद्द रहेंगी कई ट्रेनें, टाटीसिलवे तक ही आयेगी जनशताब्दी रांची : यह पहला मौका होगा जब रांची रेल मंडल किसी ट्रेन के यात्रियों को बोर्डिंग स्टेशन तक पहुंचाने के लिए बस की व्यवस्था करने जा रहा है. दरअसल, मंगलवार को नामकुम-टाटीसिलवे के बीच नामकुम सेक्शन में लो हाइट सब-वे का […]
आज पावर ब्लॉक के कारण रद्द रहेंगी कई ट्रेनें, टाटीसिलवे तक ही आयेगी जनशताब्दी
रांची : यह पहला मौका होगा जब रांची रेल मंडल किसी ट्रेन के यात्रियों को बोर्डिंग स्टेशन तक पहुंचाने के लिए बस की व्यवस्था करने जा रहा है. दरअसल, मंगलवार को नामकुम-टाटीसिलवे के बीच नामकुम सेक्शन में लो हाइट सब-वे का निर्माण कार्य होगा, जिसके लिए पावर ब्लॉक लिया जायेगा.
इस निर्माण कार्य की वजह से बुधवार को कई ट्रेनें रद्द रहेंगी. वहीं, ट्रेन संख्या 12020 रांची-हावड़ा शताब्दी और ट्रेन संख्या 12366 रांची-पटना जनशताब्दी टाटीसिलवे तक आयेगी व वहीं से खुलेगी.
इन दोनों ट्रेनों के यात्रियों को उनके बोर्डिंग स्टेशन यानी टाटीसिलवे स्टेशन तक पहुंचाने के लिए के लिए रांची रेल मंडल की ओर से बस की व्यवस्था की गयी है. रांची-हावड़ा के लिए बस रांची स्टेशन से टाटीसिलवे के लिए सुबह 11:45 बजे रवाना होगी. वहीं, रांची-पटना जनशताब्दी के लिए बस दोपहर 12.45 बजे टाटीसिलवे के लिए खुलेगी.
रद्द रहने वाली ट्रेनें
– ट्रेन संख्या 63598 आसनसेल-रांची पैसेंजर
– ट्रेन संख्या 63597 रांची-आसनसोल पैसेंजर
– ट्रेन संख्या 68033 बोकारो स्टील सिटी-रांची पैसेंजर
– ट्रेन संख्या 58034 रांची-बोकारो स्टील सिटी पैसेंजर
– ट्रेन संख्या 68085 गढ़बेता-रांची मेमू ट्रेन
– ट्रेन संख्या 68086 रांची-गढ़बेता मेमू ट्रेन
– ट्रेन संख्या 13303 धनबाद-रांची एक्सप्रेस,
– ट्रेन संख्या 13304 रांची-धनबाद एक्सप्रेस
– ट्रेन संख्या 13320 रांची-देवघर एक्सप्रेस
– ट्रेन संख्या 58143 टाटानगर-हटिया पैसेंजर
– ट्रेन संख्या 58161 हटिया-झारसुगुड़ा पैसेंजर
रिशेड्यूल होनेवाली ट्रेनें
– ट्रेन संख्या 13351 धनबाद-अलपुजा एक्सप्रेस, धनबाद से दो घंटा देर से खुलेगी.
– ट्रेन संख्या 18309 जम्मूतवरी-मुरी-संबलपुर एक्सप्रेस 14 मई को संबलपुर से एक घंटा विलंब से खुलेगी.
– ट्रेन संख्या 12873 हटिया-आनंद विहार झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस दोपहर 1.40 के बजाय दोपहर 3.10 बजे खुलेगी.
– ट्रेन संख्या 18101 टाटानगर-जम्मूतवी एक्सप्रेस टाटानगर से दोपहर 2.50 के बजाय शाम 4.20 बजे खुलेगी.