19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जैक इंटर का रिजल्ट :पाकुड़ के राधेश्याम साइंस व रांची की अमीषा कॉमर्स टॉपर, साइंस में 09%, कॉमर्स में 03% बढ़ा रिजल्ट

साइंस में संत जेवियर्स कॉलेज के रविरंजन रांची टॉपर बने रांची : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने मंगलवार को आइएससी व आइकॉम (2019) का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस बार इंटर साइंस (आइएससी) में 57 प्रतिशत अौर इंटर कॉमर्स (आइकॉम) में 70.44 प्रतिशत विद्यार्थी सफल घोषित किये गये हैं. पिछले वर्ष की तुलना में […]

साइंस में संत जेवियर्स कॉलेज के रविरंजन रांची टॉपर बने
रांची : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने मंगलवार को आइएससी व आइकॉम (2019) का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस बार इंटर साइंस (आइएससी) में 57 प्रतिशत अौर इंटर कॉमर्स (आइकॉम) में 70.44 प्रतिशत विद्यार्थी सफल घोषित किये गये हैं. पिछले वर्ष की तुलना में इस बार का रिजल्ट बेहतर रहा. 2018 में आइएससी में 48.34 प्रतिशत अौर आइकॉम में 67.49 प्रतिशत विद्यार्थी सफल हुए थे.
इस तरह इस वर्ष आइएससी में लगभग नौ प्रतिशत अौर आइकॉम में लगभग तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. जैक के अध्यक्ष डॉ अरविंद प्रसाद सिंह ने रिजल्ट जारी किया. उन्होंने कहा कि गत वर्ष की तुलना में दोनों संकाय का रिजल्ट बेहतर हुआ है. पिछले दो साल की तुलना में इस वर्ष साइंस का रिजल्ट अच्छा है. कॉमर्स का रिजल्ट पिछले तीन वर्ष की तुलना में बेहतर है.
आइएससी में 40,112 फेल
आइएससी में इस बार 93298 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे, जिसमें 53186 विद्यार्थी सफल हुए. जबकि 40,112 विद्यार्थी फेल कर गये. 20447 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी व 30874 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं. 1841 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं.
वहीं, आइकॉम में इस बार 34686 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए, जिनमें 24436 विद्यार्थी सफल घोषित किये गये . 10,250 विद्यार्थी फेल कर गये हैं. आइकॉम में 7115 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी, 15428 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी व 1886 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं.
काॅमर्स टॉप टेन में 12 विद्यार्थियों में 11 लड़कियां
जैक द्वारा जारी रिजल्ट में आइएससी के स्टेट टॉपर यूपीजी +2 स्कूल सहारग्राम, महेशपुर (पाकुड़) के राधेश्याम साहा रहे. इन्हें कुल 449 अंक मिले. वहीं आइकॉम में उर्सुलाइन इंटर कॉलेज, रांची की छात्रा अमीषा कुमारी 465 अंक लाकर स्टेट टॉपर बनी है. आइएससी में टॉप टेन में कुल 18 विद्यार्थी शामिल हैं. टॉप टेन में संत जेवियर्स कॉलेज, रांची के छात्र रविरंजन प्रजापति व इंटर साइंस कॉलेज हजारीबाग के छात्र सचिन कुमार ने 448 अंक लाकर संयुक्त रूप से दूसरा स्थान प्राप्त किया.
रविरंजन राजधानी रांची के भी टॉपर रहे. इसी प्रकार आइकॉम में उर्सुलाइन इंटर कॉलेज की छात्रा सलोनी गुप्ता ने 459 अंक लाकर टॉप टेन में दूसरा स्थान प्राप्त किया, जबकि मारवाड़ी महिला कॉलेज, रांची की छात्रा साक्षी अनुराग ने 439 अंक लाकर टॉप टेन में तीसरा स्थान प्राप्त किया है. आइएससी के टॉप टेन में कुल 18 विद्यार्थियों में छह स्थान पर लड़कियां हैं, जबकि आइकॉम में टॉप टेन में कुल 12 विद्यार्थियों में 10 स्थान पर छात्राएं हैं.
राधेश्याम साहा
यूपीजी +2 स्कूल, पाकुड़
अमीषाकुमारी
उर्सुलाइन इंटर कॉलेज, रांची
विषय अंक
मैथ्स 98
फिजिक्स 96
कैमेस्ट्री 91
अर्थशास्त्र 89
इएनए 75
विषय अंक
इएनए 91
एसीटी 98
बीएसटी 98
अर्थशास्त्र 81
बीएमटी 97
शिक्षक बनना है उद्देश्य
साइंस के स्टेट टॉपर यूपीजी +2 सहारग्राम (महेशपुर) के छात्र राधेश्याम साहा ने सफलता का श्रेय बड़े भाई श्याम सुंदर को दिया है. राधेश्याम ने शिक्षक बन कर समाज में शिक्षा की अलख जगाने की इच्छा जतायी है. साहा ने कहा कि मेहनत से सफलता मिलती है. उसके पिता व्यवसायी हैं.
सीए बनना चाहती है अमिषा
कॉमर्स टॉपर अमीषा सीए बनना चाहती है़ वह हर दिन तीन-चार घंटे पढ़ती थी. वह अपनी सफलता का श्रेय शिक्षिक चंद्रकांत पाठक, प्राचार्या सिस्टर डॉ मेरी ग्रेस और माता-पिता को देती है़ पिता शंभु प्रसाद गुप्ता की घाघरा में कपड़े की दुकान है़ मां शिक्षिका है़ं वह संत जेवियर्स कॉलेज से स्नातक करना चाहती हैं.
शामिल हुए 19,442 15,244 34,686
सफल 12,382 12,054 24,436
63.7% 79.0% 70.4%
श्रेणीवार सफल िवद्यार्थी
स्टेट टॉप-10
उर्सुलाइन, रांची की 07 छात्राएं
नाम कॉलेज अंक
1 अमीषाकुमारी उर्सुलाइन इंटर कॉलेज रांची 465
2 सलोनी गुप्ता उर्सुलाइन इंटर कॉलेज रांची 459
3 साक्षी अनुराग मारवाड़ी महिला कॉलेज रांची 439
4 रूपा कुमारी उर्सुलाइन इंटर कॉलेज रांची 437
5 रितु राज संत जेवियर्स कॉलेज रांची 436
6 मुबशरीन जिलानी उर्सुलाइन इंटर कॉलेज रांची 434
7 रानी वर्मा संत अन्ना इंटर कॉलेज रांची 433
7 अफसाना खातून उर्सुलाइन इंटर कॉलेज रांची 433
8 शशि शेखर अन्नदा कॉलेज हजारीबाग 431
9 अंशु कुमारी उर्सुलाइन इंटर कॉलेज रांची 430
10 शैल्या कुमारी संत जेवियर्स कॉलेज रांची 429
10 आफरीन परवीन उर्सुलाइन इंटर कॉलेज रांची 429
स्टेट टॉपर अमीषा घाघरा (गुमला) की रहनेवाली है. उसके पिता की कपड़े की दुकान है और मां शिक्षिका हैं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें