रांची और हटिया रेलवे स्टेशन पर वाहनों से जबरन वसूली कर रहे पार्किंग एजेंट
रांची : रांची व हटिया स्टेशन पर पार्किंग को लेकर प्रतिदिन लड़ाई-झगड़ा की शिकायत मिलती है. निजी वाहन हो या ऑटो, स्टेशन के सामने अगर पांच मिनट या इससे कम समय पर गाड़ी खड़ी करने पर भी एजेंट पैसे की मांग करने लगते हैं. जबकि, एयरपोर्ट सहित अन्य जगहों पर पिक एंड ड्राॅप पांच मिनट […]
रांची : रांची व हटिया स्टेशन पर पार्किंग को लेकर प्रतिदिन लड़ाई-झगड़ा की शिकायत मिलती है. निजी वाहन हो या ऑटो, स्टेशन के सामने अगर पांच मिनट या इससे कम समय पर गाड़ी खड़ी करने पर भी एजेंट पैसे की मांग करने लगते हैं. जबकि, एयरपोर्ट सहित अन्य जगहों पर पिक एंड ड्राॅप पांच मिनट के अंदर करने पर कोई पार्किंग चार्ज नहीं लिया जाता है.
ऐसा नहीं है कि इसकी जानकारी रेलवे प्रशासन या जिला प्रशासन को नहीं है, लेकिन पार्किंग एजेंट की मनमानी पर रोक लगाने का प्रयास नहीं किया जा रहा है. रांची स्टेशन के पार्किंग में या स्टेशन के सामने पिक एंड ड्राॅप करने पर भी 40 रुपये सहित 18 प्रतिशत जीएसटी लिया जाता है
. वहीं, ऑटो चालकों से 45 रुपये लिये जाते हैं. हटिया स्टेशन में निजी वाहन के प्रवेश करने पर 35 रुपये लिये जाते हैं. यहां भी पिक एंड ड्रॉप का कोई नियम पालन नहीं होता है
. अगर कोई चालक नियम की बात करता है, तो उससे गाली-गलौज या मारपीट भी की जाती है. यहां मोटरसाइकिल के प्रवेश करने पर 10 रुपये लिये जाते हैं. जो ऑटो हटिया स्टेशन से दिन भर आना-जाना करता है, उनसे 65 रुपये व जो एक बार केवल यात्रियों को स्टेशन छोड़ने आता है, उनसे 35 रुपये लिये जाते हैं.
कांटाटोली में ऑटो चालकों से होती है जबरन वसूली
कांटाटोली पर पुलिस चौकी के पास ही ऑटो चालकों से जबरन वसूली होती है. कांटाटोली चौक से गुजरनेवाले सभी ऑटो से वहां मौजूद एजेंट के आदमी 20 रुपये जबरन वसूलते हैं. रिजर्व ऑटो चालक को भी चौक पर जबरन रोका जाता है और वसूली की जाती है. वहीं, खादगढ़ा बस स्टैंड के सामने से भी ऑटो चालकों से वसूली जाती है.