जैक अध्यक्ष ने जारी किया रिजल्ट, राज्य में पहली बार पास हुए कुल परीक्षार्थियों में आधे प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण
3.10 लाख परीक्षार्थी पास, 1.67 लाख फर्स्ट डिवीजन 1,25883 परीक्षार्थी सेकेंड डिवीजन व 16389 थर्ड डिवीजन से हुए पास 438256 विद्यार्थी परीक्षा में हुए थे शामिल रांची : मैट्रिक की परीक्षा में पहली बार पास हुए कुल परीक्षार्थियों में आधे से अधिक परीक्षार्थी फर्स्ट डिवीजन से पास हुए. उक्त बातें गुरुवार को रिजल्ट जारी करते […]
- 3.10 लाख परीक्षार्थी पास, 1.67 लाख फर्स्ट डिवीजन
- 1,25883 परीक्षार्थी सेकेंड डिवीजन व 16389 थर्ड डिवीजन से हुए पास
- 438256 विद्यार्थी परीक्षा में हुए थे शामिल
रांची : मैट्रिक की परीक्षा में पहली बार पास हुए कुल परीक्षार्थियों में आधे से अधिक परीक्षार्थी फर्स्ट डिवीजन से पास हुए. उक्त बातें गुरुवार को रिजल्ट जारी करते हुए झारखंड एकेडमिक काउंसिल के अध्यक्ष डॉ अरविंद प्रसाद सिंह ने कही. उन्होंने कहा कि वर्ष 2019 की मैट्रिक परीक्षा में कुल 441605 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन जमा किया था. इसमें से 438256 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए और 310158 परीक्षार्थी पास हुए. परीक्षार्थियों का पास प्रतिशत 70.77 फीसदी रहा. परीक्षा में पास हुए कुल 310158 परीक्षार्थियों में से 167917 प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए.
प्रथम श्रेणी से पास होने वाले विद्यार्थियों का प्रतिशत 54.13 फीसदी रहा. वहीं 125883 परीक्षार्थी द्वितीय व 16389 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी से परीक्षा में पास हुए हैं. वर्ष 2019 की मैट्रिक परीक्षा में जितनी संख्या में परीक्षार्थी फर्स्ट डिवीजन से पास हुए, इतनी संख्या में इससे पहले कभी भी परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी से सफल नहीं हुए थे. वर्ष 2018 की मैट्रिक की परीक्षा में लगभग एक लाख परीक्षार्थी फर्स्ट डिवीजन से पास हुए थे.
परीक्षाफल का प्रकाशन जैक में आयोजित सादे समारोह में किया गया. जैक अध्यक्ष ने कहा कि मैट्रिक की परीक्षा सीसीटीवी की निगरानी में हुई थी. मूल्यांकन केंद्रों पर भी सीसीटीवी लगाया गया था. परीक्षकों की उपस्थिति को लेकर बायोमेट्रिक्स सिस्टम लगाया गया था. मूल्यांकन के पूर्व प्रमंडल व जिला स्तर पर कार्यशाला का आयोजन किया गया था.
कार्यशाला में परीक्षकों को मूल्यांकन को लेकर जानकारी दी गयी थी. प्रधान परीक्षक को मूल्यांकन कार्य में नहीं लगाया गया था. प्रधान परीक्षक को सहायक परीक्षक द्वारा जांची गयी कॉपी को फिर से देखने के लिए कहा गया था, जिससे की कॉपी में कोई त्रुटि नहीं रहे. रिजल्ट प्रकाशन के मौके पर जैक उपाध्यक्ष फूल सिंह, सचिव महीप कुमार सिंह समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
पिछड़ी जाति के बच्चे निकले सबसे आगे
कोटि परीक्षार्थी उत्तीर्ण प्रतिशत
सामान्य 229130 161981 70.69
अनुसूचित जाति 27333 18536 67.81
अनुसूचित जनजाति 64915 42967 66.18
पिछड़ी जाति 85323 63504 74.42
अत्यंत पिछड़ी जाति 31555 23170 73.42
पलामू जिला पहले व रांची छठे स्थान पर
रांची. झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा जारी मैट्रिक के रिजल्ट में पलामू जिला 79.75 प्रतिशत के साथ पहले पायदान पर रहा. वहीं जामताड़ा जिला 52.54 प्रतिशत लाकर अंतिम पायदान पर रहा. रांची जिला छठे स्थान पर रहा. वहीं जमशेदपुर चौथे और कोडरमा सातवें स्थान पर रहा.
=