यूपीएससी में झारखंड के नये डीजीपी के नाम को लेकर मंथन

रांची : झारखंड में नये डीजीपी बनाने को लेकर गुरुवार को यूपीएससी में बैठक हुई. सूत्रों के मुताबिक बैठक में छह आइपीएस अफसरों के नाम पर चर्चा हुई. इनमें बीआर देशमुख, कमल नयन चौबे, नीरज सिन्हा, पीआरके नायडू, एमवी राव और रेजी डुंगडुंग शामिल हैं. इन्हीं छह नामों में से वरीयता के आधार पर अधिकतम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2019 3:11 AM

रांची : झारखंड में नये डीजीपी बनाने को लेकर गुरुवार को यूपीएससी में बैठक हुई. सूत्रों के मुताबिक बैठक में छह आइपीएस अफसरों के नाम पर चर्चा हुई. इनमें बीआर देशमुख, कमल नयन चौबे, नीरज सिन्हा, पीआरके नायडू, एमवी राव और रेजी डुंगडुंग शामिल हैं. इन्हीं छह नामों में से वरीयता के आधार पर अधिकतम चार नाम पैनल में यूपीएससी द्वारा राज्य सरकार को भेजा जायेगा.

उक्त चार में से किसी एक पर राज्य सरकार अपनी मुहर लगा सकती है. वरीयता के आधार पर अगर पैनल में चार नाम आते हैं, तो पहले नंबर पर बीआर देशमुख, दूसरे पर कमल नयन चौबे, तीसरे पर नीरज सिन्हा व चौथे स्थान पर पीआरके नायडू आते हैं.
झारखंड की ओर से बैठक में मुख्य सचिव डॉ डीके तिवारी और डीजीपी डीके पांडेय, ज्वाइंट सेक्रेटरी अनिल कुमार सिंह शामिल हुए. हालांकि मामले को लेकर कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं.
फिलवक्त देशमुख और चौबे केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं. जबकि तीन दिन पूर्व एमवी राव को होमगार्ड डीजी सह अग्निशमन का महासमादेष्टा बनाया गया है. वहीं नीरज सिन्हा जैप के डीजी सह एंटी करप्शन ब्यूरो के चीफ हैं.

Next Article

Exit mobile version