मोदी ने विकास के नाम पर किया गुमराह : बाबूलाल

रांची : झाविमो ने संतालपरगना में ताकत लगायी है. पार्टी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी सहित पार्टी के आला नेता संतालपरगना का लगातार दौरा कर रहे हैं. श्री मरांडी ने महागठबंधन के दुमका से प्रत्याशी व झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन, राजमहल में विजय हांसदा और गोड्डा से प्रदीप यादव के पक्ष में चुनावी अभियान चलाया. गुरुवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2019 4:11 AM

रांची : झाविमो ने संतालपरगना में ताकत लगायी है. पार्टी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी सहित पार्टी के आला नेता संतालपरगना का लगातार दौरा कर रहे हैं. श्री मरांडी ने महागठबंधन के दुमका से प्रत्याशी व झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन, राजमहल में विजय हांसदा और गोड्डा से प्रदीप यादव के पक्ष में चुनावी अभियान चलाया.

गुरुवार को श्री मरांडी ने गोड्डा से पार्टी प्रत्याशी प्रदीप यादव के लिए देवघर में कई जनसभाओं को संबोधित किया. श्री मरांडी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा था कि प्रत्येक वर्ष दो करोड़ युवाओं को रोजगार देंगे़ लोगों के खाते में 15 लाख रुपये देंगे.

लेकिन विकास के नाम पर मोदी सरकार ने सिर्फ जनता को गुमराह किया. साहेबगंज में गंगा पर पुल का शिलान्यास हुए दो वर्षों से ज्यादा बीत गये, पर आज तक वहां एक ईंट भी नहीं जोड़ी गयी.

झाविमो अध्यक्ष ने कहा कि गैरमजरूआ जमीन को लैंड बैंक बना कर बड़े उद्योगपतियों को जमीन दी जा रही है. झाविमो अध्यक्ष श्री मरांडी के साथ झामुमो नेता हाजी हुसैन अंसारी ने भी चुनावी अभियान चलाया़

Next Article

Exit mobile version