profilePicture

दहकते अंगारों पर चल भोक्ताओं ने दी परीक्षा

रांची : श्री मंडा पूजा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति अरगोड़ा के तत्वावधान में मंडा पूजा के तहत फुलखुंदी का आयोजन हुआ. शाम को स्नान के बाद शृंगार कर भोक्ता पूजा की विभिन्न रस्मों में शामिल हुए. रात में दहकते अंगारों पर चलकर भक्तों ने भगवान शिव की आराधना की. पूजा की यह सबसे कठिन रस्म […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2019 2:12 AM

रांची : श्री मंडा पूजा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति अरगोड़ा के तत्वावधान में मंडा पूजा के तहत फुलखुंदी का आयोजन हुआ. शाम को स्नान के बाद शृंगार कर भोक्ता पूजा की विभिन्न रस्मों में शामिल हुए. रात में दहकते अंगारों पर चलकर भक्तों ने भगवान शिव की आराधना की. पूजा की यह सबसे कठिन रस्म है.

मान्यता है कि शरीर अौर मन दोनों से पूरी तरह शुद्ध होनेवाले भोक्ता ही इसे पूरा कर सकते हैं. फुलखुंदी के वक्त शनिवार को बड़ी संख्या में अरगोड़ा वासी उपस्थित थे. इस मौके पर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह और उमंग देखने को िमला. पूजा के दूसरे दिन शाम चार बजे से झूलन का आयोजन होगा. इसमें भोक्ता लकड़ी के विशाल लट्ठे पर लटककर झूलेंगे. रविवार को भी काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे. कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष भोला साहू, उपाध्यक्ष समीर साहू सहित अन्य सदस्य जुटे हैं.

Next Article

Exit mobile version