रांची : माह के अंत में शुरू हो जायेगा टाटा रोड का काम, तैयारी पूरी
रांची : रांची-टाटा-महुलिया रोड का काम इस माह के अंत तक शुरू हो जायेगा. सबसे पहले रामपुर-चौका सेक्शन के लिए काम शुरू होने जा रहा है. इस पार्ट पर काम कराने के लिए सारी तैयारियां कर ली गयी हैं. कंपनी अपना कैंप कार्यालय भी स्थापित कर रही है. वहीं, अन्य तीनों पार्ट पर भी काम […]
रांची : रांची-टाटा-महुलिया रोड का काम इस माह के अंत तक शुरू हो जायेगा. सबसे पहले रामपुर-चौका सेक्शन के लिए काम शुरू होने जा रहा है. इस पार्ट पर काम कराने के लिए सारी तैयारियां कर ली गयी हैं. कंपनी अपना कैंप कार्यालय भी स्थापित कर रही है. वहीं, अन्य तीनों पार्ट पर भी काम शुरू कराने के लिए तैयारी शुरू कर दी गयी है.
कंपनियों को यह निर्देश दिया गया है कि मोबिलाइजेशन आदि का काम करने के बाद जल्द काम शुरू करें. ऐसे में कंपनियों की ओर से अपने-अपने पार्ट पर मोबिलाइजेशन का काम किया जा रहा है.जानकारी के मुताबिक रांची से जमशेदपुर होते हुए महुलिया तक कुल 163.85 किमी सड़क का निर्माण कराया जाना है. इसे चार हिस्सों में बनाना है. चारों हिस्सों के लिए अलग-अलग ठेकेदारों का चयन किया गया है. सभी हिस्सों की योजनाअों का शिलान्यास भी हो गया है.
अब इसे तेजी से पूर्ण कराने के लिए एनएचएआइ की ओर से निर्देश भी दिया जा रहा है. एनएचएआइ चेयरमैन एनएन सिन्हा ने भी कुछ दिन पहले इस मार्ग का निरीक्षण किया था. उन्होंने तत्काल काम शुरू करने कर समयबद्ध काम करने का निर्देश दिया था.सड़क निर्माण होने से िवकास को मिलेगी गति : सड़क निर्माण का कार्य समय पर पूरा होने से क्षेत्र में िवकास की गति को भी बल मिलेगा. किसी भी इलाके में सड़कों की बेहतर स्थिति उसकी तरक्की के लिए जरूरी होते हैं. यह समझना जरूरी है.
रांची-जमशेदपुर-महुलिया सड़क (एक नजर में)
- सड़क का नाम लंबाई राशि
- विकास से रामपुर तक फोर लेन कार्य 26.3 किमी 382 करोड़
- रामपुर से चौका का अवशेष कार्य 77.3 किमी 351 करोड़
- चौका से शहरबेड़ा तक फोर लेन कार्य 16.05 किमी 208 करोड़
- शहरबेड़ा-महुलिया तक फोर लेन कार्य 44.2 किमी 380 करोड़