हाथियों ने दो एकड़ में लगी फसल रौंदी, किसान आहत

पिस्कानगड़ी : नगड़ी प्रखंड अंतर्गत साहेर पंचायत के हरही गांव के युवा किसान कार्तिक महतो व भोला महतो की लगभग दो एकड़ में लगी करैला, कद्दू व मिर्च की फसल को मंगलवार की रात हाथियों के झुंड ने रौंद डाला. जिससे दोनों किसानों को काफी नुकसान हुआ है. भुक्तभोगी कार्तिक महतो व भोला महतो ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2019 2:00 AM

पिस्कानगड़ी : नगड़ी प्रखंड अंतर्गत साहेर पंचायत के हरही गांव के युवा किसान कार्तिक महतो व भोला महतो की लगभग दो एकड़ में लगी करैला, कद्दू व मिर्च की फसल को मंगलवार की रात हाथियों के झुंड ने रौंद डाला.

जिससे दोनों किसानों को काफी नुकसान हुआ है. भुक्तभोगी कार्तिक महतो व भोला महतो ने बताया कि हम दोनों भाई ने बैंक से 72-72 हजार रुपये का कृषि ऋण लेकर खेती की थी. फसल काफी अच्छी थी. अबतक खेत से दो बार फसल की तुड़ाई की थी. जिससे लगभग 25 हजार रुपये की आमदनी हुई थी. इसके बाद हाथियों ने उनके सपने को तोड़ दिया. लगभग दो एकड़ में करैला, कद्दू व मिर्च की खड़ी फसल को रौंदने से उन्हें भारी नुकसान हुआ.
हाथियों ने सिंचाई में प्रयुक्त होनेवाली पाइप को भी तोड़ डाला. जिससे लगभग 50 हजार का नुकसान हुआ है. दोनों भाइयों ने सरकार से हाथी भगाने का उपाय व क्षतिपूर्ति की मांग की है. इधर, विधायक नवीन जायसवाल व भाजपा किसान मोर्चा के केदार महतो ने कहा कि भुक्तभोगी किसानों की क्षतिपूर्ति दिलाने का हर संभव प्रयास किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version