सबका साथ सबका विकास, देश का मोदी पर अटूट विश्वास : सुदेश

रांची : आजसू पार्टी के अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने कहा कि झारखंड समेत देश की जनता ने नरेंद्र मोदी की सरकार पर अटूट विश्वास किया है. सबका साथ सबका विकास के मंत्र के आधार पर नरेंद्र मोदी ने देश को नया आयाम दिया. अगले पांच वर्षों में वे हिंदुस्तान को नयी ऊंचाइयों पर ले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2019 3:45 AM

रांची : आजसू पार्टी के अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने कहा कि झारखंड समेत देश की जनता ने नरेंद्र मोदी की सरकार पर अटूट विश्वास किया है. सबका साथ सबका विकास के मंत्र के आधार पर नरेंद्र मोदी ने देश को नया आयाम दिया. अगले पांच वर्षों में वे हिंदुस्तान को नयी ऊंचाइयों पर ले जायेंगे. इस चुनाव ने साबित कर दिया है कि नरेंद्र मोदी विकास और विश्वास के प्रतीक बन चुके है़ं श्री महतो ने जीत पर नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों व भाजपा-आजसू कार्यकर्ताओं को बधाई दी है.

कहा है कि आजसू पार्टी पहली दफा लोकसभा में प्रतिनिधित्व करेगी. हमारा प्रयास होगा कि एनडीए के घटक दल के तौर पर नरेंद्र मोदी के विश्वास पर खरा उतरना. गिरिडीह से नवनर्विाचित सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी पांच सालों में ईमानदारी और मेहनत के साथ क्षेत्र की सेवा करेंगे. हर गांव, हर परिवार के साथ रिश्ता कायम करेंगे़

Next Article

Exit mobile version