गिरजाघरों में अवकाशकालीन बाइबल पाठशाला
रांची : जीसस कॉल्स के डायनमिक किड्स कैंप में शुक्रवार को मुख्य वक्ता अविनाश बाड़ा ने कहा कि कई बार किसी गलत बात को भी बार-बार सुनकर हम उस पर विश्वास कर लेते है़ं पूर्वाग्रह से ग्रस्त हो जाते है़ं इसलिए जो गुण और सामर्थ्य परमेश्वर ने हमें दिया है, उसके आधार पर ही निर्णय […]
रांची : जीसस कॉल्स के डायनमिक किड्स कैंप में शुक्रवार को मुख्य वक्ता अविनाश बाड़ा ने कहा कि कई बार किसी गलत बात को भी बार-बार सुनकर हम उस पर विश्वास कर लेते है़ं पूर्वाग्रह से ग्रस्त हो जाते है़ं इसलिए जो गुण और सामर्थ्य परमेश्वर ने हमें दिया है, उसके आधार पर ही निर्णय ले़ं नकारात्मक बातों को ग्रहण नहीं करे़ं
इससे पूर्व अभिनीत टोपनो ने प्रार्थना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की़ बच्चों ने ‘उड़ूंं मैं उकाब की तरह..’, ‘मेरा यीशु सबसे प्यारा..’, ‘आशिक हूं मैं मसीह का..’ व अन्य एक्शन सांग सीखा़ यह किड्स कैंप संत जॉन इंग्लिश मीडियम स्कूल में आयोजित है़
एक-दूसरे की गलतियों को माफ करना सीखें : जीइएल चर्च हेडक्वार्टर कांग्रीगेशन की अवकाशलीन बाइबल पाठशाला में मुख्य अतिथि विद्युत सौरभ मिंज ने कहा कि परमेश्वर ने हमें आज्ञा दी है कि एक-दूसरे से प्रेम करे़ं हमें अपने शिक्षकों की बातों को भी माननी है़
हमारे जीवन में लड़ाई- झगड़े, झूठ बोलना, चाेरी, चुगली करना जैसी कोई बात नहीं होनी चाहिए़ गलतियों को माफ करना सीखे़ं बेथेसदा बालिका उवि के प्रांगण में आयाेजित पाठशाला में शुक्रवार को चित्रांकन प्रतियोगिता का पहला राउंड हुआ़ केजी से कक्षा तीन तक के बच्चों के लिए चॉकलेट रेस व बैलून रेस हुई़
हमें शुद्ध मन देते हैं प्रभु यीशु
रांची. एनडब्ल्यूजीइएल चर्च की अवकाशकालीन बाइबल पाठशाला के छठे दिन समीर खलखो ने कहा कि जब प्रभु यीशु से संगति करते हैं, तो उनके बारे जानते है़ं जब हम प्रतिदिन परमेश्वर का जीवित वचन पढ़ते हैं, तो खुद को बुराइयों से दूर रखते है़ं