राजधानी में नहीं सुधर रही बिजली की आपूर्ति
रांची : राजधानी और आसपास के क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति की लचर व्यवस्था बरकरार है. गुरुवार से लेकर शुक्रवार तक रातू रोड से बेड़ो, चान्हो, मांडर एवं बुढ़मू इलाके में बिजली आपूर्ति प्रभावित रही. हटिया-रातू 33 हजार लाइन ब्रेक डाउन होने के बाद अब तक इन क्षेत्रों में आपूर्ति सुधर नहीं पायी है. गुरुवार से […]
रांची : राजधानी और आसपास के क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति की लचर व्यवस्था बरकरार है. गुरुवार से लेकर शुक्रवार तक रातू रोड से बेड़ो, चान्हो, मांडर एवं बुढ़मू इलाके में बिजली आपूर्ति प्रभावित रही.
हटिया-रातू 33 हजार लाइन ब्रेक डाउन होने के बाद अब तक इन क्षेत्रों में आपूर्ति सुधर नहीं पायी है. गुरुवार से ही लाइन को री-स्टोर करने के प्रयास जारी है. शुक्रवार को भी 33 केवी लोहरदगा ग्रीड से चान्हो लाइन ब्रेक डाउन रहा. इसके कारण चान्हो इलाके में बिजली संकट बना हुआ है.
11 केवी बजरा फीडर भी बुढ़मू भी प्रभावित चल रहा है. 33 केवी बुढ़मू लाइन में आयी खराबी के कारण बुढ़मू इलाके पर इसका असर पड़ा है. इधर, रांची शहरी क्षेत्रों के विभिन्न क्षेत्रों में बिजली की आंखमिचौनी जारी रही. रातू रोड अलकापुरी, हरमू, कडरू, लालपुर, दीपाटोली, आइटीआइ फीडर से दिन में कई बार पावर कट हुई. वहीं, पिस्का मोड़, पंडरा, कमड़े, इटकी रोड इलाके में बिजली आपूर्ति पूरी तरह से प्रभावित रही.